खरगोन जिले के सेगांव में लोक सेवा केंद्र में लापरवाही। संख्या से कम मिले ऑपरेटर। अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण तो खुली पोल। अब लोक सेवा केंद्र संचालक को नोटिस किया जारी।
दरअसल जिला लोक सेवा प्रबंधक दीपक रावत मंगलवार को खरगोन जिले में संचालित लोक सेवा केंद्र सेगांव का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में निर्धारित संख्या से कम ऑपरेटर मिलने पर प्रबंधक नाराज हो गए। सेगांव के लोक सेवा केंद्र के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा केंद्र पर लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने एवं मूलभूत सुविधाएं ठीक करने के निर्देश दिए हैं।