खरगोन जिले में अचानक मौसम बदला। तीन स्थानों पर जमकर बरसे बदरा। एक गांव में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
वीओ-
खरगोन जिले में अचानक गर्मी के बाद मौसम बदला। कई स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। कुछ गांवों में तो पानी बह निकला। कोठा खुर्द में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। चने के दाने बराबर ओले गिरे। टाण्डाबरुड़, बिस्टान और बेड़िया में तेज बारिश हुई। कोठा खुर्द निवासी सुनील का कहना है दोपहर साढ़े 3 बजे तेज आंधी के बाद बारिश हुई। फिर ओले गिरने लगे। गलियों में पानी बह निकला।