Mon. Dec 23rd, 2024

एसपी ने कहा 24 ऑटोमेटिक पिस्टल बेहद खतरनाक, कहीं भी कर सकते थे शांति भंग

खरगोन।

खरगोन में लोकसभा चुनाव से पहले हथियार तस्कर हुए सक्रिय। पंजाब और हरियाणा से हथियार खरीदने पहुंचे खरगोन। पुलिस 24 पिस्टल और दो मैगजीन सहित दो आरोपियों को धरदबोचा। अवैध हथियार तस्करी के लिए कुख्यात सिगनूर गांव पहुंचे थे दोनों आरोपी। एसपी ने कहा 24 ऑटोमेटिक पिस्टल बेहद खतरनाक, पंजाब और हरियाणा से खरीदने पहुंचे थे दो तस्कर। लोकसभा चुनाव से पहले खरगोन में अवैध हथियार तस्करी के लिए आए, हथियारों से कहीं भी शांति भंग कर सकते थे आरोपी। 

खरगोन जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा में खुलासा करते हुए बताया चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, दूसरे राज्य से 2 संदिग्ध व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स खरीदने के ग्राम सिगनुर में आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिगनूर पानी की टंकी के पास छिपकर देखा थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिये के 2 व्यक्ति दिखाई दिए। थोड़ी देर बाद ग्राम सिगनूर निवासी रमेश पिता उत्तमसिंह सिकलीगर हाथ में सफेद रंग का झोला लेकर आया व दोनों उपरोक्त संधिग्द व्यक्तियों को झोले से हथियार निकालकर लेन देन करने लगा। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सभी को पकड़ने की कोशिश की गई जिसमे रमेश सिकलीगर मौके पर झोला फेक कर भाग गया। पुलिस टीम ने दोनों पकड़े हुए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गुरमीत सिंह पिता बलदेव उर्फ निक्क्रासिंह जाति मजबी सिख्ख निवासी कोर्ट का पुरा भटिण्डा पंजाब व विक्रम पिता महेन्द्र जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी मुड खेडा ब्लॉक आदमपुर जिला हिसार हरियाणा का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा दोनों व्यक्तियों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों की कमर से एक एक व झोले मे से 22 अवैध फायर आर्म्स जप्त किए गए। इस प्रकार कुल 24 अवैध फायर आर्म्स जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 70 हजार रुपये को पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स विधिवत जप्त किए गए है। 

Author

Related Post