खरगोन में चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर बस और ट्रक के भीषण टक्कर। दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत। दो दर्जन से अधिक करीब 30 महिला पुरुष घायल। मची अपरा तफरी। ओवर स्पीड होने के कारण हुआ भीषण हादसा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस फंसे लोगों को निकालने में जुटे।
वीओ-
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद थाना क्षेत्र के बालसमुंद के पास चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर खरगोन से इंदौर की ओर जा रही निजी यात्री बस और सामने से आ रहे ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही बस में सवार दो युवकों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए। दुर्घटना कसरावद के पास होने से ग्रामीणों ने और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को कसरावद अस्पताल पहुंचाया। यहां से कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया सहित पुलिस बल पहुंचा। बस में सवार यात्रियों ने बताया बस और स्पीड में थी और बस चालक का एक अन्य चालक से विवाद हो रहा था इसी के चलते भीषण दुर्घटना हुई है।
एएसपी मोनाहर सिंह बारिया का कहना है बस खरगोन से इंदौर कर जा रही थी ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई है। ऋषभ बस में 27 लोग घायल हुए हैं। एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। बालसमुंद के आगे दुर्घटना हुई है। कुछ घायलों को खरगोन भेजा गया है और कुछ इंदौर भी भेजे गए हैं।
घायल यात्री सुखलाल का कहना है खरगोन से इंदौर के और बस जा रही थी ड्राइवर बहुत ज्यादा तेज स्पीड में बस चल रहा था। कसरावद के आगे अरिहंत नगर के पास बस की टक्कर हुई और बस सड़क से नीचे उतर गई और पलटी खा गई।