Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस ने सनसनीखेज डकैती के आठ बदमाशों को धरदबोचा

खरगोन में पुलिस ने सनसनीखेज डकैती के आठ बदमाशों को धरदबोचा, 4 लाख रुपये नकदी सहित 2 पिस्टल किए बरामद। मां-बेटी के सिर पर पिस्टल अड़ाकर 9 लाख की की थी डकैती। एक अन्य जिनिंग में डकैती डालने की तैयारी में थे डकैत। डकैती में उपयोग में लाई गई तीन बाइक सहित बोलेरो वाहन और सात मोबाईल फोन भी बरामद किए। खरगोन पुलिस ने बाग-टांडा क्षेत्र की कुख्यात गैंग को डैकैती डालने के पूर्व गिरफ्तार किया है। खरगोन की किसी एक जीनिंग में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। पकड़ में आए कुल 8 आरोपी बाघ टांडा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश। आरोपियों से 2 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक धारदार छुरा और अन्य हथियार जप्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में दामखेड़ा कालोनी मे हुई लूट की घटना का भी खुलासा किया। आरोपियों से लूटे गए स्वर्ण आभूषण कीमती करीबन 4 लाख रुपये और नगदी 21 हजार रुपये भी जब्त किए। आरोपियों से घटना में उपयोग में लाई गई तीन बाइक सहित बोलेरो वाहन और आरोपियों से सात मोबाईल फोन भी बरामद किए। 

जिनिंग में लूट की बना रहे थे योजना- 

थाना मैनगांव पर मुखबिर से सूचना मिली लूला बाबा फाटे के सामने बने वेयर हाऊस के पीछे 7-8 लोग लूट पाट करने की योजना बना रहे है। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर योजनाबद्ध तरीके से वैयर हाउस की आड़ से छिपकर देखा तो कुल 8 बदमाश बोलेरो गाड़ी के पास खरगोन की किसी जीनिंग मे लूट पाट करने की योजना बना रहे थे जिन्हे तत्काल गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपीयो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक धारदार छुरा, दो टामी, लोहे का तार काटने का कटर, ताला तोड़ने का पाना, टॉर्च आदि मिले। आरोपीयो से उक्त हथियार व बोलेरो वाहन को जप्त कर आरोपीयो को पृथक से गिरफ्तार किया गया व थाना मेनगांव लाकर पूछताछ की गई तो दिनांक 23-24 मई की दरमियानी रात दामखेड़ा कालोनी मे हुई लूट के संबंध में खुलासा कर बताया उक्त घटना को भी उन्ही के द्वारा अंजाम दिया गया था। 

मां-बेटी को सरेआम लुटा था- 

शहर की दामखेड़ा कॉलोनी में डकैतों ने 10 दिन पहले हथियारों के बल पर मां-बेटी को अकेला पाकर करीब 9 लाख का डाका डाला था। आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज और पीड़िता, उसकी लड़की सहित अन्य साक्षियों के बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 395 डकैती, 120 बी भादवी की वृद्धि की गई । 

इन डकैतों को पकड़ा पुलिस ने- 

गैंग लीडर शंकर पिता मगरसिंह अनारे, आगर थाना बाग जिला धार, जीलू पिता बिलम अनारे, मुकेश पिता बायसिंह बिलवाल अलीराजपुर, सुनिल पिता सरदार चौहान बाग जिला धार, गजु पिता प्रकाश देवका गोलताबाद थाना बेटमा जिला इंदौर,भूरू पिता सदन मकवाना टांडा जिला धार, हरिया पिता कालु सिंगर, लालसिंग थाना टांडा जिला धार को गिफ्तार किया है।

Author

Related Post