Sun. Dec 22nd, 2024

मामूली बात पर पति-पत्नी में विवाद, पति ने फांसी लगाई तो पत्नी ने भी पेड़ से लटककर दे दी जान 

खरगोन में पति-पत्नी के विवाद में पति ने फांसी लगाकर जान दी तो पत्नी ने कुछ घंटे बाद ही वियोग में नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा डालकर प्राण त्याग दिए। जिला अस्पताल में ढाई माह के बेटी को छोड़ आई थी महिला। एक साथ दो मौत से परिजन सदमे में। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

खरगोन जिला मुख्यालय पर जैतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के काजल पुरा के पास रहने वाले 19 वर्षीय गोविंद जमरा ने पत्नी से छोटी सी बात पर हुए विवाद के चलते गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 18 वर्षीय पत्नी सीता को पति के इस तरह चले जाने से भारी सदमा पहुंचा। जब पति की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया तब सीता बाई अपनी ढाई माह की बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। रिश्तेदारों के साथ जिला अस्पताल पहुंची सीता बाई पूरे समय बिलखते रही। पति के जाने के वियोग को बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपनी ढाई माह की बेटी को रिश्तेदार महिला को सौंपकर कहीं चली गई। परिवार के लोग रातभर महिला को तलाशते रहे। शुक्रवार सुबह जैतापुर पुलिस को सूचना मिली। खंडवा रोड़ पर आदर्श नगर के पास नीम के पेड़ से महिला का शव लटका है। सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज सुदर्शन कलोसिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान महिला के ससुर और रिश्तेदार भी पहुंच गए। महिला की सीता बाई के रूप में शिनाख्त की गई। सीता बाई ने पति के चले जाने के वियोग में अपनी जान दे दी। बेटे के जाने के बाद बहु के सुसाइड करने पर कहैंया सदमे में आ गया। महिला के ससुर का कहना है बेटे के फांसी लगाने के बाद बहु कल रात को ढाई माह की बेटी को छोड़कर चली गई थी। हमने रातभर ढूंढा, अब यहां मिली। ढाई माह की मेरी पोती का क्या होगा। 

मामले को लेकर जैतापुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुदर्शन कलोसिया का कहना है कल गोविंद जमरा ने फांसी लगाई थी और अब उसकी पत्नी सीता बाई ने फांसी लगा ली है। परिजनो ने बताया है दोनों के बीच छोटी सी बात पर विवाद हुआ था। मर्ग कायम कर लिया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Author

Related Post