Mon. Dec 23rd, 2024

चुनाव पर्व की पूर्णाहुति कल, बूथ तक पहुंचे दल 

खरगोन। लोकसभा चुनाव के पर्व की पूर्णाहुति यानी मतदान 13 मई सोमवार को होगा। खरगोन लोकसभा क्षेत्र में करीब 20 लाख 39 हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे। 1548 मतदान दल सामग्री लेकर अपने बूथों तक पहुंचे। 

खरगोन जिले में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को सुबह 5 बजे से पीजी कॉलेज खरगोन से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण का काम शुरू किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पीजी कॉलेज पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया। गर्मी को देखते हुए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पीने के पानी एवं आकस्मिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार बेड एवं तीन एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। सभी कर्मचारियों ने सुबह से पीजी कॉलेज पहुंचकर मतदान सामग्री ली और कुछ घंटे बाद अपने बूथ के लिए रवाना हो गए। 

Author

Related Post