Mon. Dec 23rd, 2024

उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा, कल आएंगे मोदी

खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी 7 मई को सुबह 10 बजे खरगोन में भाजपा के खरगोन लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पांच साल पहले भी मोदी ने खरगोन नवग्रह मेला मैदान पर सभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और संभाग प्रभारी राघवेंद्रसिंह गौतम ने भाजपा जिला कार्यालय पर व्यवस्था टोलियों की बैठकें लेकर तैयारियों की समीक्षा की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया टोलियों की बैठकों में राज्यसभा सांसद और सभा प्रभारी डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, खरगोन जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, बड़वानी जिलाध्यक्ष कमलनयन इंगले, सहप्रभारी लोकेश शुक्ला, सहसंयोजक राजेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री देवड़ा ने कहा मोदीजी की सभा में अपेक्षित संख्या अनुसार आमजन पहुंचे इसके लिए बूथ स्तर पर विशेष ध्यान देना होगा। मोदीजी अपने निर्धारित समय 10 बजे सभा स्थल पर आ जाएंगे। आमजन व कार्यकर्ता एक से दो घंटे पहले पहुंचें। सभा प्रभारी डॉ. सोलंकी ने कहा करीब ढाई हजार से स्थानों से एक लाख से अधिक लोग सभा में पहुंचेंगे। मोदीजी की सभा में रहने वाले विशेष अतिथियों को आमंत्रण भेजा गया है। नगर में शहर के प्रत्येक वार्ड में वाहनों की व्यवस्था की गई है। तैयारियां अंतिम चरणों में है। प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सभा प्रभारी डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, संभाग प्रभारी राघवेंद्रसिंह गौतम, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर आदि ने सभा स्थल पहुंचकर मंच और पंडाल निर्माण का निरीक्षण करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसपीजी के अधिकारियों द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।

Author

Related Post