खरगोन। एमपीटास छात्रवृत्ति कार्य में लापरवाही का खामियाजा 144 संस्था प्रमुखों को भुगतना पड़ेगा। सभी को दिए कारण बताओ नोटिस। 83 अशासकीय संस्थाओं की मान्यता पर खतरा। शासकीय संस्था के 61 प्रमुखों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का डंडा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने 61 शासकीय संस्थाओं के प्राचार्य एवं 83 अशासकीय संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा एमपीटास पोर्टल के माध्यम से भुगतान की जाने वाली छात्रवृत्ति के प्रकरणों में लापरवाही बरते जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 25 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बड़वाह एवं कसरावद के प्राचार्यों की बैठक रखी थी। बैठक में वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में एमपीटास पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति स्वीकृति की समीक्षा की गई। बैठक में बड़वाह के 61 शासकीय विद्यालयों के एवं 83 अशासकीय संस्थाओं के प्रभारी/प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए। बैठक से अनुपस्थित रहे इन संस्था प्रमुखों की छात्रवृत्ति स्वीकृति की प्रगति बहुत कम थी। इन संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा अपने कार्य के प्रति सजगता नहीं दिखाने एवं लापरवाही बरतने के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। शासकीय संस्थआों के प्रमुखों को कारण बताने कहा गया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार अशासकीय संस्थाओं के प्रमुखों को कारण बताने कहा गया है कि क्यों न उनकी संस्था की मान्यता समाप्त कर दी जाए।