Mon. Dec 23rd, 2024

मतदान करो और होटल, रेस्टॉरेंट में तीन दिनों तक 10 प्रतिशत डिस्कांउट पाओ…

खरगोन। अगर आपने मतदान किया तो आपके लिए खुशखबरी है। जिले की 73 होटल, मिष्ठान और रेस्तरां में आपको लगातार तीन दिनों तक 10 प्रतिशत डिस्कांउट मिलेगा। जी हां ये सही है, जिला प्रशासन ने ये अनूठी पहल की है। जिले के 73 होटल रेस्टॉरेंट एवं मिठाई प्रतिष्ठानों ने सहमति दी है।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए प्रतिदिन नवाचार किये जा रहे है। इसी श्रंखला में स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री आकाश सिंह (आईएएस) द्वारा जिले भर में 73 होटल रेस्टॉरेंट एवं मिठाई प्रतिष्ठानों का चयन किया है जहां 10 प्रतिशत डिस्कांउट दिया जायेगा। जिले के इन 73 प्रतिष्ठानों के संचालकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान करके आने वाले मतदाताओं को मतदान के दिन से तीन दिनों तक अर्थात 13 से 15 मई तक 10 प्रतिशत डिस्कांउट देने की सहमति प्रदान की है। तकनीकी सहायक जिला पंचायत श्री नीरज अमझरे ने बताया कि जिले में लगभग 14.50 लाख मतदाता है एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 13 मई 2024 को मतदान होना है। चयनित प्रतिष्ठान पर मतदाता द्वारा मतदान की स्याही लगी उॅगली बताने पर खाद्य सामग्री पर उपभोक्ता को दिनांक 13, 14 एवं 15 मई 3 दिन तक 10 प्रतिशत  डिस्कॉउंट दिया जायेगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी एच.एल. अवास्या ने बताया जिला प्रशासन की मंशा से जिले में स्थित खाद्य सामग्री विक्रेता प्रतिष्ठानों को अवगत कराया गया। जिस पर 73 प्रतिष्ठानों के संचालकों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इसमें नगरीय क्षेत्र खरगोन के नक्षत्र होटल एण्ड रिसोर्ट, अग्रवाल होटल, कस्तुरी होटल, होटल शक्ति एवेन्यू, कृष्णा होटल एण्ड रिसोर्ट, गोपाल होटल, होटल न्यू सुन्दरम, श्री प्रभुकृपा होटल, ओम शिवम् होटल नटराज होटल, गुरुकृपा रेस्टॉरेंट, नटराज नाश्ता पॉइंट, लजीज़ होटल, गुप्ता कचोरी, कल्लु पेड़े वाला, वल्लभा स्विट्स, रुपश्री स्विट्स, जोधपुर स्विट्स, मिठास स्विट्स, लक्ष्मी एव्हरफ्रेश स्विट्स, अम्बिका स्विट्स शामिल है। इसी प्रकार कसरावद के अमरदीप होटल, पेटपूजा होटल, सागर होटल, आम्रपाली स्विट्स, महावीर होटल, चार्ली स्विट्स, भगवती स्विट्स, मयूर स्विट्स, बड़वाह का मनभावन होटल, खण्डेलवाल स्विट्स, मधुबन स्विट्स, मोदरी स्विट्स, किरणश्री भोजनालय, सनावद का माँ शारदा होटल, गोकुल होटल, दरियाव भाई होटल, बालाजी कचोरी, गोपाल स्विट्स,बाबा रेस्टॉरेंट, मण्डलेश्व र का माँ अन्नपूर्णा स्विट्स, माँ नर्मदा रेस्टॉरेंट, सिद्धी विनायक स्विट्स एण्ड दूध डेयरी, महेश्व र का होटल रियल पैलेस, वैष्णवी स्विट्स, राजराजेश्वर स्विट्स, सियाराम स्विट्स, श्री बालाजी राजस्थान स्विट्स एण्ड नमकीन, राजभोग होटल, गुरुकृपा होटल, सेगांव का शुभम रेस्टॉरेंट, माँ अम्बिका रेस्टॉरेंट, साँवरिया स्विट्स, कंचनश्री स्विट्स, श्री भीलटदेव स्विट्स,  भगवती रेस्टॉरेंट, यदवश्री ढाबा, जायसवाल ढाबा, रणजीत ढाबा, भीकनगांव का बोरगांव नमकीन एवं स्विट्स, माँ होटल, अभिषेक होटल, राम भरोसे होटल, चेतना जैन ढाबा, नरेन्द्र होटल, जैन भोजनालय, बिस्टान का राजस्थान स्विट्स, महांकाल रेस्टॉरेंट, शेरे पंजाब ढाबा, नायक ढाबा एवं नगरीय क्षेत्र करही का छायां रेस्टॉरेंट, शिवम उपहार गृह, कृपाली रेस्टोरेंट शामिल है।

Author

Related Post