खरगोन। लोकसभा चुनाव में हनुमान की एण्ट्री। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना। कहा हनुमानजी ने लंका जलाई, आज भी घमण्डिया गठबंधन है, मोदी हनुमान भक्त हैं, कहा दुर्भाग्य से अंग्रेज चले गए कांग्रेस छोड़ गए। चुनाव में इन्हें एक ही आदमी दिखता है रोज गाली देते हैं सोनिया गांधी इसलिए गाली देती है क्योंकि राहुल गांधी को बनाने देते, इसमें हम क्या करें भाई। उनको राहुल और प्रियंका से बाहर कुछ दिखता नहीं। लालू इसलिए गाली बकते है क्योंकि तेजस्वी को नहीं बनने देते, ममता इसलिए बोलती है क्योंकि अभिषेक को आगे करना है। पूरा खानदान अपने पूरे खानदान को आगे करने के लिए निकला है।
खरगोन जिला मुख्यालय पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म जमा करने आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को आड़े हाथ लिया। सभा में हनुमान की फिर एण्ट्री हो गई। मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा हनुमानजी ने लंका जलाई, आज भी घमण्डिया गठबंधन है, मोदी हनुमान भक्त हैं, कहा दुर्भाग्य से अंग्रेज चले गए कांग्रेस छोड़ गए। चुनाव में इन्हें एक ही आदमी दिखता है रोज गाली देते हैं सोनिया गांधी इसलिए गाली देती है क्योंकि राहुल गांधी को बनाने देते, इसमें हम क्या करें भाई। उनको राहुल और प्रियंका से बाहर कुछ दिखता नहीं। लालू इसलिए गाली बकते है क्योंकि तेजस्वी को नहीं बनने देते, ममता इसलिए बोलती है क्योंकि अभिषेक को आगे करना है। पूरा खानदान अपने पूरे खानदान को आगे करने के लिए निकला है। कहा इनको भगवा से न जाने का तकलीफ है। दूरदर्शन के प्रतीक चिन्ह में भगवा क्या दे दिया। हाय भगवा हाय भगवा करने लगे। इनकी छाती पर सांप लौट गया। हमारे तो हर देव स्थान पर भगवा झंडा लगता है। कांग्रेस की जब यूपीए की सरकार थी तो सोनिया गांधी होल्ड था, तब कहा था इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमान का होगा। अरे बाप रे तुमको शर्म आ रही कि नहीं। अभी फिर घोषणा पत्र में कांग्रेस कह रही है कि हम सर्वे करेंगे जिसके पास ज्यादा संपत्ति है। उनके पास ज्यादा मकान है ज्यादा सोना है। छीनकर जिनके पास नहीं है उनको दे देंगे मतलब पहला हक जिसका बताया था उसको देंगे। मोहन ने कहा ये हमने बोला क्या। जैसे ही हमने घोषणा पत्र की बात की तो छाती ठोक कर चिल्लाने लगे है रे हाय रे कहने लगे यह हिंदू मुसलमान करने लगे हैं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार रथ पर सवार हुए रोड शो भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा-
खरगोन लोकसभा के लिए नॉमिनेशन फॉर्म के लिए आया हूं इस बात की प्रसन्नता है खरगोन और खंडवा सहित पूरा निर्माण बेल्ट जिस हिसाब से कार्यकर्ताओं की ताकत लगी और जिस हिसाब से मोदी जी के प्रति प्रेम दिखा है मैं आनंद के साथ कह सकता हूं पूरा मध्य प्रदेश मोदी में हो गया है जिसमें मालवा और निमाड़ भी कई गुना आगे है । आज हमने सारे मित्रों के साथ नॉमिनेशन फॉर्म भरा है और मैं उम्मीद करता हूं जिस ढंग से हमने शुरुआत की है उतना ही अच्छा आशीर्वाद बाबा ममलेश्वर और बाबा ओंकारेश्वर का मिलेगा टंट्या मामा की धरती से हमने आज चुनावी शंखनाद किया है और इस बात का आनंद भी है कि आज ही के दिन अपने मध्य प्रदेश में माननीय माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन हो रहा है आज उनका आना शुभंकर और अविस्मरणीय रहेगा। शहर में निकला मुख्यमंत्री का रोड़ शो निकला, बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए