Sun. Dec 22nd, 2024

जीतू ने मोदी के मंगलसूत्र बयान पर किया पलटवार, कहा मोदीजी आपको मंगलसूत्र का हिसाब बोलने से पहले शर्म आना चाहिए, पीएम की पत्नी पर भी साधा निशाना

खरगोन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है। देश में मोदी जी कल राजस्थान में भाषण में मंगलसूत्र का बोल रहे थे। पटवारी ने कहा मोदी जी आपको बहनों के मंगलसूत्र का हिसाब बोलने से पहले शर्म आनी चाहिए थी। बृजभूषण आपकी पार्टी का सांसद था, हमारी बहने दो महीने तक सड़क पर बैठी रही आपने मंगलसूत्र की लाज नहीं रखी। आपने मैं बोलना नहीं चाहता भारतवर्ष में धर्मपत्नी को भोलेनाथ ने भी अर्धनारी का स्वरूप बताया है। आपने आपका पारिवारिक धर्म कैसा निभाया। आपको मंगलसूत्र की बात करने से पहले रवि किशन की पार्टी का सांसद है उनकी बेटी ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की की मेरा बाप रवि किशन है डीएनए टेस्ट कराओ। ये मानता नहीं कि मेरा पिता है। की पार्टी के संसद के यह हाल है। देश में आज बात हो रही है संविधान बढ़ाने की लोकतंत्र बचाने की।

खरगोन में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में सभा और नामांकन फार्म जमा करने आए पीएससी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा मोदी जी आपको बहनों के मंगलसूत्र का हिसाब बोलने से पहले शर्म आनी चाहिए थी। बृजभूषण आपकी पार्टी का सांसद था, हमारी बहने दो महीने तक सड़क पर बैठी रही, आपने मंगलसूत्र की लाज नहीं रखी। आपने, मैं बोलना नहीं चाहता। भारतवर्ष में धर्मपत्नी को भोलेनाथ ने भी अर्धनारी का स्वरूप बताया है। आपने आपका पारिवारिक धर्म कैसा निभाया। आपको मंगलसूत्र की बात करने से पहले रवि किशन की पार्टी का सांसद है उनकी बेटी ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की की मेरा बाप रवि किशन है डीएनए टेस्ट कराओ। ये मानता नहीं कि मेरा पिता है। की पार्टी के संसद के यह हाल है। देश में आज बात हो रही है संविधान बढ़ाने की लोकतंत्र बचाने की। विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने भी मोदी सरकार को घेरा। मंच पर खरगोन के पूर्व विधायक रवि जोशी, बड़वानी विधायक राजन मंडलोई, भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी सहित कई विधायक मौजूद थे।

Author

Related Post