खरगोन में नेशनल हाईवे पर बेकाबू मिनी ट्रक ने दो बाइक दो बाइक को मारी पीछे से जोरदार टक्कर, दो चचेरे भाई सहित भांजे की मौत, दो अन्य गंभीर घायल। मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर दो बाइक से पांच लोग जा रहे थे मन्नत में बहन के घर चिचली। तीनों का बलगांव नर्मदा तट पर किया गया अंतिम संस्कार।
वीओ-
जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर कसरावद थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा रोड पर निमरानी के पास बनारस ढाबे के पास एक मिनी ट्रक ने दो अलग-अलग बाइक पर सवार पांच युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो घायल है। ग्राम निमरानी के 26वर्षीय युवक आतिश राणे, हिम्मत राणे 17 वर्ष, शिवा 15 वर्ष, अमन भार्गव ओर एक अन्य युवक रात करीब 11 बजे ग्राम निमरानी से ठीकरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने दो अलग-अलग बाईकों को टक्कर मार दी। आतिश राणे, हिम्मत राणे की मौके पर मौत हो गई। दो युवकों को ठीकरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक युवक शिवा अबू की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक युवक अमन भार्गव सहित एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल है। मिनी ट्रक को खलटाका पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया गया है। वही तीनों युवकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मन्नत में बहन के घर जा रहे थे पांचो
पुलिस के अनुसार दो युवक और उनका 14 वर्षीय भांजा दो दोस्तों के साथ में दो बाइक से मन्नत में बहन के घर चिचली जा रहे थे। बहन के घर पहुंचने से पहले ही वे हादसे के शिकार हो गए। मिनी ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की बड़वानी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
निमरानी पुलिस चौकी इंचार्ज रितेश तायड़े का कहना है तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अस्पताल ले जाने के दौरान बड़वानी में मौत हो गई। दो अन्य का उपचार जारी है। मिनी ट्रक को पकड़ लिया है। प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।