Mon. Dec 23rd, 2024

सिग्नल, ट्रैफिक पुलिस मौजूद फिर भी कुचल दिया बुजुर्ग व्यक्ति को?

खरगोन में रामनवमी के दिन हुआ दर्दनाक हादसा। शहर के सबसे व्यस्ततम तिराहे पर लापरवाह ट्रक चालक ने एक बुजुर्ग पर चढ़ा दिया ट्रक, ले ली जान। तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल ट्रैफिक जवान होने के बावजूद ट्रक चालक ने रौंद दिया बुजुर्ग को। बुजुर्ग के तिराहा क्रॉस करने के दौरान दुर्घटना का लाइव वीडियो आया सामने। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस किया दर्ज। 

खरगोन जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम सिग्नल वाले गायत्री मंदिर तिराहे पर एक ट्रक चालक ने तिराहा क्रॉस कर रहे 67 वर्ष के एक बुजुर्ग की जान ले ली। विजय भास्करराव शर्मा (67) निवासी वल्लभ नगर मांगरूल रोड सुबह लगभग 8:30 बजे गायत्री मंदिर जा रहे थे। यहां तिराहे पर एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है बुजुर्ग सारे वाहनों को देखकर आराम से रास्ता क्रॉस कर रहे थे लेकिन ट्रक चालक ने मोबाइल चलाने में ध्यान नहीं दिया और ठीक सामने पहुंचे बुजुर्ग पर ट्रक चढ़ा दिया बुजुर्ग के ऊपर से ट्रक गुजर जाने के बाद जब लोगों ने शोर मचाया तब ट्रक चालक ने ट्रक रोका तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। उल्लेखनीय गायत्री मंदिर तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगा है और यहां हमेशा यातायात का एक जवान तैनात रहता है। इसके बावजूद ट्रक चालक ने बुजुर्ग को अनदेखा किया और ट्रक से कुचल कर जान ले ली। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम गायत्री मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। परिजनों ने बताया वो नवरात्रि में प्रतिदिन मंदिर जा रहे थे। बुधवार को हवन की पूर्णाहुति का दिन था। मृतक शर्मा अविवाहित थे। वे परिवार के सेवा कार्यों में लगे रहते थे।मामले को लेकर थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई का कहना है घटना की सूचना मिली है। सीसीटीवी फुटेज में भी ट्रक से दुर्घटना हुई दिखाई दे रही है। केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Author

Related Post