Mon. Dec 23rd, 2024

नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षक ने महिला से ठगे डेढ़ लाख रुपए

Oplus_131072

खरगोन में नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षक ने महिला से ठगे डेढ़ लाख रुपए। महिला ने ब्याज पर राशि लेकर नर्स की नौकरी पाने के लिए दिए थे पैसे। नकली नोट चलाने पर क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुका है उक्त शिक्षक। महिला ने पुलिस को वीडियो और फोटो की उपलब्ध कराएं है। एसपी ने कहा मामले की जांच कर करेंगे कार्यवाही। 

खरगोन जिला मुख्यालय की एक महिला स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार हो गई। ठगी करने वाला भी कोई और नहीं बच्चों को शिक्षा देने वाला गुरु निकला। एक माह पहले नकली नोट चलाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने सनावद के जिस शिक्षक को गिरफ्तार किया था उसी शिक्षक ने स्टाफ नर्स की नौकरी लगने के नाम पर महिला से करीब डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए। शहर के मांगरोल रोड स्थित कृष्णा नगर निवासी महिला सपना चौहान ने बताया सनावद के शिक्षक सिद्दीकी ने मुझे मोबाइल पर संपर्क किया उन्होंने मुझे स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था इसके आवाज में 3:30 लख रुपए की मांग की थी। मैंने ₹ एक लाख ब्याज पर लेकर और ₹50 हजार सोने की चेन बेचकर सिद्दीकी के कहने पर एक कव्वाल नामक व्यक्ति को दिए थे। राशि लेनदेन का वीडियो और फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराए थे। सिद्दीकी पर क्राइम ब्रांच के कार्रवाई के बाद उन्हें उसके ठग होने का एहसास हुआ इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

एसपी ने जांच के बाद करेंगे कार्यवाही-मामले को लेकर एसपी धर्मराज मीणा का कहना है कि एक महिला एसपी कार्यालय में नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर आई थी। महिला ने शिकायत में बताया सनावद का सिद्धिक नाम का व्यक्ति नकली नोट चलाने के नाम पर भी इंदौर में पकड़ा गया था। उक्त मामले की जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी।

महिला ने जालसाज शिक्षक ने मांगे थे 3.50 लाख-पीड़ित महिला सपना चौहान का कहना है कि खरगोन जिले के सनावद के पास एक शासकीय स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक सिद्दीक द्वारा उनसे संपर्क कर नर्स की नौकरी के नाम पर साढ़े तीन रुपए मांगे थे। जिसके बाद मेरी खून पसीने से कमाई हुई रकम में से डेढ लाख रूपये सिद्धिक के कहे अनुसार खरगोन के कमाल नाम के व्यक्ति को दिए थे। जिसके फोटो और वीडियो भी सबूत के तौर पर मौजूद है।

Author

Related Post