Mon. Dec 23rd, 2024

मण्डलेश्वर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय सिकलीगर चोर गिरोह के चार आरोपी

खरगोन जिले के मण्डलेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथियारों से लैस चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किये हैं। चोरी करने के पूर्व रेकी करते धराये 4 चोर आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपियों के कब्जे से चोरी के कारीब 6 लाख के 85 ग्राम सोने के आभूषण,  75 हजार के चांदी के आभूषण और 3 लाख रुपये की नकदी जब्त किए। एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने खुलासा किया है। 

एडिशनल एसपी ने बताया मंडलेश्वर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, ग्राम मंडलेश्वर कस्बे में चार सिकलीगर व्यक्ति इसमें 2 व्यक्ति चोली रोड तरफ  और दो व्यक्ति जलूद फाटे तरफ जा रहे है। इनकी गतिविधिया संदिग्ध हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मंडलेश्वर से 2 पुलिस टीम का गठन कर व मुखबिर के बताए स्थान चोली रोड और जलूद फाटे के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों पर पहुंच कर मुखबिर के बताए हुलिये के 2 सिकलीगरो को चोली रोड तरफ जाते दिखाई दिए। जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ में आये सिकलीगरों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम किरपाल सिंह पिता गुरुप्रीत बर्नाला निवासी बाकानेर जिला धार और दूसरे ने अपना नाम सिकंदरसिंह पिता बचपन सिंह बड़ोले निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा किरपाल सिंह और सिकंदरसिंह की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक देशी पिस्टल। इसमें दो-दो जिंदा राउन्ड से भरी हुई मिली। इसी प्रकार पुलिस की दूसरी टीम ने जलूद फाटे से पीएचई फाटे के बीच मुखबिर के बताए हुलिये के 2 सिकलीगरो को पकड़ा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रणवीर पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार व दूसरे ने अपना नाम रितेंद्र पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा रणवीर व रितेंद्र की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक देशी पिस्टल जिसमे दो-दो जिंदा राउन्ड से भरी हुई मिली। 

Author

Related Post