Mon. Dec 23rd, 2024

एक राष्ट्रीयकृत पार्टी के दुपट्टे से नवविवाहिता ने लगाई फांसी और दीवार पर लिख दिया लिपस्टिक से

खरगोन जिले के भीकनगांव में 22 वर्षीय नवविवाहिता ने एक राष्ट्रीय पार्टी के दुपट्टे से पंखे पर फंदा बनाया और दे दी जान। महिला ने दीवार पर लिपस्टिक से लिखा “मेरी मौत में किसी की कोई गलती नहीं।” अब पुलिस दीवार पर लिखे नोट पर जांच कर रही है। हालांकि नवविवाहिता की मौत के चलते एसडीओपी की जांच करेंगे। 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिकन गांव नगर के गौशाला मार्ग पर एक मकान में 22 वर्षीय नवविवाहिता पूजा पति सत्यम वारे का शव राजनीतिक दल के गमछे के सहारे पंखे पर लटका मिला।

पास ही दीवार पर लाल रंग की लिपस्टिक से लिखा था मेरी मौत में किसी की कोई गलती नहीं है। आशंका जताई जा रही है नवविवाहिता ने आत्महत्या करने से पहले दीवार पर लिखा होगा हालांकि इसकी जांच चल रही है। नावविहिता के ससुर संतोष कुमार का कहना है पूजा का विवाह करीब 4 साल पहले हुआ था उसकी दो बेटियां हैं। घटना के दौरान परिवार के सभी लोग ऊपर से और पूजा चाय बनाने के लिए नीचे के कमरे में आई थी पूजा का पति सत्यम मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज मीणा कर्णावत का कहना है नवविवाहिता के सुसाइड करने का मामला है इसलिए इस मामले की जांच एसडीओपी जांच करेंगे। नायब तहसीलदार विजेंद्र राठौर ने पंचनामा बनाया है। फिलहाल मर्ग कायम किया है, जांच जारी है। परिवार के सभी सदस्यों के बयान लिए जाएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। 

Author

Related Post