Mon. Dec 23rd, 2024

गलती से अकाउंट में ट्रांसफर हुए 50 हजार रुपये, महिला ने दिखाई ईमानदारी, लौटाए

खरगोन जिले की कसरावद तहसील के रेगवां गांव की एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल कायम की। गलती से अकाउंट में ट्रांसफर हुए 50 हजार रुपये महिला ने ना सिर्फ लौटाए बल्कि बैंक से पूरा वैरिफिकेशन भी किया। अपने 50 हजार वापस मिलने पर मुस्लिम युवक ने हिन्दू महिला को सम्मान सहित गिफ्ट किया पेन। दरअसल जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कसरावद तहसील के रेगवां गांव में रहने वाले नीरज पटेल की पत्नी वैशाली को खरगोन रहने वाले जफर रहीम शेख ने गलती से ऑनलाइन ट्रांसफर करने के दौरान ₹50000 वैशाली के बैंक ऑफ़ इंडिया बालसमुद खाते में ट्रांसफर कर दिए। जफ़र शेख का फ्रुट्स का होलसेल बिजनेस है, जो मध्यप्रदेश के किसानों से खरीदकर पूरे भारत में सप्लाई करते हैं। जफ़र भाई शेख ने खामखेडा़ के एक किसान को रु 50000/- पचास हजार डाल रहे थे और गलती से वैशाली पटेल के खाते में चले गए।

नीरज पटेल ने बताया जैसे ही मेरी पत्नी वैशाली पटेल के खाते में आनलाईन पचास हजार रुपये आए तो सबसे पहले मुझे काल किया क्योंकि उस समय मैं दिल्ली में शिंडलर इंडिया प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत था। मैंने जब वो मैसेज देखा तो उसमें NEFT के जरिये पेमेंट हुआ था। अगले सप्ताह जफ़र भाई शेख खरगोन से कॉल आया कि बहन ये मेरे द्वारा गलती से आप के बैंक खाते में पचास हजार रुपये डल गए हैं और उसी समय मेरी पत्नी वैशाली ने जफ़र भाई शेख को बोल दिया। भैया आपका पैसा मेरे अकाउंट में आ गए हैं, और आप निश्चिंत रहिए आपका पूरा पैसा हम लौटा देंगे। बैंक आफ इंडिया बालसमुद जाकर बैंक मैनेजर से बात कर के वैरिफिकेशन करके बैंक से ही बात कर के फोन किया कि जफ़र भाई हमने साइट से पुरा वेरिफिकेशन कर लिया है। 

50 हजार लेकर बहन को गिफ्ट किया पेन-जफ़र भाई शेख सुबह ही हमारे घर आए और हमने पहले उनका अतिथि स्वागत किया फिर  परिवार के सभी सदस्यों के सामने एक साथ पपचास हजार रुपये सिंगल क्लिक के साथ फोन पे कर दिए। फिर जफ़र भाई शेख ने वैशाली को पेन गिफ्ट किया और वैशाली को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Author

Related Post