खरगोन। प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर के बिल्लोरा घाट पर सर्वपितृ अमावस पर बड़ा हादसा। मक्सी से नर्मदा में नहाने उतरी डूबी महिला, हुई मौत। बचाने के लिए नर्मदा में कूदी 18 वर्षीय भांजी हुई लापता, गोताखोर कर रहे तलाश।
मक्सी से परिवार के साथ नर्मदा स्नान के लिए आई महिला श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई।वहीं मौसी को बचाने गई भांजी 18 वर्षीय बेटी भी नर्मदा में डूब गई। इसकी तलाश गोताखोर कर रहे है। घटना ओंकारेश्वर क्षेत्र के बिल्लोरा घाट की है। 40 वर्षीय रेनुबाई अपने पति संजय पाटीदार के साथ स्नान के लिए आई थी। उसके साथ बहन की बेटी भांजी लल्ली, रिश्तेदार मनीष पाटीदार, सुनीता पाटीदार और 8 वर्षीय अविश भी था। रेनुबाई बिलोरा घाट पर स्नान कर रही थी। इस दौरान उनका पैर फिसलने पर नर्मदा में डूबने लगी। उन्हें देख भांजी लल्ली ने भी छलांग लगाकर रेनुबाई को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूबकर आगे निकल गई। स्थानीय लोगो ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद रेनुबाई को बाहर निकाला। इस दौरान उन्हें बड़वाह के निजी अस्पताल फिर उसके बाद सिविल अस्पताल बड़वाह ले गए। जहां रेनुबाई को मृत घोषित कर दिया। 18 वर्षीय युवती लल्ली की तलाश अभी भी स्थानीय गोताखोर बिल्लोरा घाट पर कर रहे हैं। नर्मदा का बहाव अधिक होने पर गोताखोरों को ढूंढने में समस्या आ रही है। इधर इस घटना के बाद परिवार शोकमग्न है।