Sun. Dec 22nd, 2024

साइबर सेल ने ढूंढ निकाले करीब 15 लाख के 100 मोबाइल, एसपी ने मोबाइल मालिकों को लौटाए

खरगोन में साइबर सेल ने ढूंढ निकाले करीब 15 लाख के बड़ी कंपनियों के 100 मोबाइल, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मोबाइल मालिकों को लौटाए मोबाइल। गुम और चोरी हुए मोबाइल मिलने पर खुश हुए मोबाइल धारक। 

खरगोन जिला मुख्यालय पर लंबे समय से लोगों के मोबाइल कभी माल से तो कभी सब्जी बाजार से गुम और चोरी हो गए। बड़ी कंपनियों के महंगे मोबाइल चोरी होने पर शहर के लोगों ने साइबर सेल को ईएमआई नंबर उपलब्ध कराए। साइबर सेल ने कड़ी मेहनत कर मोबाइल ट्रैक किया और कई स्थानों से मोबाइल बरामद किए। एसपी धर्मराज मीणा की माने तो करीब 100 मोबाइल बरामद किए गए इनकी लागत करीब 15 लख रुपए है सभी मोबाइल कंट्रोल रूम में मोबाइल धारकों को बुलाकर उन्हें सौंपे गए। गुम हुए मोबाईलो को वापस पाकर आवेदकों के चेहरे पर खुशी लौट आई।

एसपी धर्मराज मीणा का कहना है 15 लाख की लागत के करीब 100 मोबाइल मोबाइल मालिकों को लौटाए गए हैं। मोबाइल गुम होने पर मोबाइलधारकों ने पुलिस को शिकायत की थी। साइबर सेल के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर मोबाइल बरामद किए गए हैं। आज सभी मोबाइल मालिकों को मोबाइल लौटाए गए हैं। नामी कंपनियों के महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं। 

Author

Related Post