खरगोन। शहर में निकला प्रदेश का सबसे बड़ा 56वां शिवडोला। 3 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। भोले की अगवानी में पहली बार शामिल हुए 18 पुलिस बैंड दी सलामी। भगवान के दर्शन को उमड़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालु। खाने-पीने के करीब 100 निःशुल्क स्टाल और 21 झाकियां,15 नृत्य दल, 10 ढोल ताशा और नगाड़ा पार्टी भी शामिल।
खरगोन जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शिवडोला निकला। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव शाही सवारी में विराजित होकर भक्तों को दर्शन दिए। सिद्धनाथ महादेव मंदिर से शिवडोला शुरू हुआ। मंदिर में आरती भाजपा सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने की। शिवडोले में करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु शामिल हुए। शिवडोले की सुरक्षा में एसएएफ, क्यूआरएफ बल की चार कंपनियां सहित करीब एक हजार से अधिक जवान और अधिकारी तैनात। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन केमरो से निगरानी रखी जा रही है। शिवडोले में मप्र का 18 सदस्यीय पुलिस बैंड भी पहली बार सलामी दी। भजनों की प्रस्तुति के साथ 21 झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। 15 नृत्य दल, 10 ढोलताशे और नगाड़ा पार्टी भी हुई शामिल।
आकर्षक झाकियाओं ने मनमोहा-
श्रद्धालुओं ने मुख्य झांकी सहित पौराणिक प्रसंगों पर बनी श्री महाबलेश्वर महादेव बांकी माता मंदिर की कुंभकरण वध, श्री बीसा नीमा महाजन समाज की बाल-गोपाल मंडली के साथ श्रीनाथजी, खाटू श्याम परिवार की खाटू श्याम नरेश की झांकी सहित श्री महाकालेश्वर मंदिर कुंदा तट, श्री आशा पूर्णेश्वर महादेव आशाधाम कॉलोनी, ज्योतिश्वर महादेव मंदिर ज्योतिनगर, बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर रघुवंशी समाज, श्री खाटु श्याम परिवार, संत श्री सिंगाजी गवली समाज, श्री आदर्शनगर नवयुवक मंडल, आदियोगी महादेव रतलाम, सीताराम सेना खरगोन, कुबरेश्वर महादेव मंदिर जुलवानिया रोड, दाता हनुमान मंदिर नूतननगर, मां चामुंडा सेना भोकपुरा, अघोरी ग्रुप केदारेश्वर महादेव भोकपुरा, श्री मोतीपुरा नवयुवक संगठन, किंग कोबरा संगठन सुतार गली, सांईनाथ कॉलोनी मित्र मंडल, श्रीनाथ, यमुनाजी व महाप्रभुजी झांकी इंदौर की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
लोकनृत्य से सजा कारवां-
शिवडोला में काठी नृत्य दल हरदा, राधाकृष्ण नृत्य दल धार, श्रीनाथ, यमुनाजी व महाप्रभुजी नृत्य दल इंदौर, शिव-पार्वती नृत्य दल धार, शिव बाहुबली अघोरी नृत्य दल धार, महाबली हनुमानजी एवं वानर सेना धार, रामलला झांकी व वानर डांस ग्रुप धार, 30 मुखी कालिका माता नृत्य दल धार, कच्ची घोड़ी नृत्य दल देपालपुर, कालबेलिया व भारत माता नृत्य दल इंदौर, मयूर राधा-कृष्ण नृत्य व राजस्थानी नृत्य इंदौर, आदिवासी भगोरिया नृत्य दल अंबापुरा राजगढ़, लोकनृत्य दल इंदौर की प्रस्तुतियां रहीं।
समधूर भजनों पर थिरके श्रद्धालु
शिवडोला में गायक पीयूष कुशवाह खरगोन तथा संजय नाइक इंदौर की मंडलियों ने सुमधूर भक्ति गीत व भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश किया। शिवडोला में पहली बार पुलिस बैंड 1-बटालियन इंदौर ने शिवडोला व वंदे मातरम् ग्रुप के मंच से भक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। रूद्राक्ष मित्र मंडल, नवग्रह ढोल-ताशा पार्टी व बैंड खरगोन, ढोल-ताशा पार्टी खंडवा, शुभम बैंड पार्टी खरगोन के कलाकारों ने ढोल-ताशा व बैंड के माध्यम से शिवभक्तों को नचाया।
कॉमेडियन वानर दल–
शिवडोला में जूनियर गोविंदा, जूनियर जॉनी लिवर, जूनियर गुत्थी व कामेडियन वानर दल ने शिवभक्तों का उत्सावर्धन किया। मुख्य झांकी के साथ कृष्णा रेडियो खरगोन का लाइटिंग लवाजमा चला।
भोले को लगाए नाना प्रकार के भोग
शिवडोला में प्रफुल्ल गुप्ता मित्र मंडल, मुरली मनोहर मित्र मंडल, श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, पाटीदार दूध डेयरी, बावड़ी व्यापारी संघ, भोले मित्र मंडल, सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर पूर्व छात्र संघ, दाउदी बोहरा समाज, बार्चे टेंट परिवार, सीतावल्लभ व्यापारी संघ, नवरत्न मार्बल, चौहान बिल्डिंग मटेरियल, बालाजी मित्र मंडल, कुमावत मारू समाज, गोदावरी ग्रुप, शंभू सेना संगठन, धनगर भारुड़ समाज, गौरीशंकर महादेव मित्र मंडल, प्रशांत कायरे मित्र मंडल, खरगोन खनिज रेत व्यापारी कल्याण संघ, निमाड़ अंचल नाथ समाज, एमआर मित्र मंडल, बच्चा यादव मित्र मंडल, बाणेश्वरी युवा परिषद, महानर्मदा ग्रुप, परफेक्ट परिवार, बाबा मित्र मंडल, निमाड़ मोटर्स, अक्षत ट्रेडर्स, भावेश गोल्ड चाय, मनीष दसौंधी मित्र मंडल, कहार माझी समाज, डीके मित्र मंडल, अभिभाषक मित्र मंडल, सियाराम बाबा भक्त मंडल, प्रदीप गांगले मित्र मंडल, भारत मेडिकल, महाकाल चंदन सेवा समिति, महांकाल सेवा समिति, दाता हनुमान भक्त मंडल, नीमा विनोद गौर मित्र मंडल, खाद-बीज एसोशिएसन, मंडी व्यापारी संघ, संघटन मित्रा मंडल, तिरुपति बालाजी मित्र मंडल, जय माता दी फ्रुट, किराणा व्यापारी संघ, राजेंद्रसिंह राठौर मित्र मंडल, झूलेलाल एजेंसी, हरिओम ऑटो व व्यापारी संघ, इंजी. नितिन मालवीया मित्र मंडल, सेवा संगठन, सीताराम मंडली भावसार मोहल्ला ने सेवा मंच के माध्यम से भोग लगाकर प्रसादी वितरित की।