खरगोन। जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा में मुम्बई-आगरा नेशनल हाइवे के पास में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिर्डी के युवक की निर्मम हत्या। हाइवे के पास खून से लथपथ शव फेंका। पुलिस ने माना प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका। गांव में फैली सनसनी। एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा में सड़क के पास 40 वर्षीय युवक का खून से सना शव मिला। सूचना आग की तरह फैली लोगों की भीड़ जमा हो गई। खलटांका पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके पर पहुंचे। हत्या की आशंका के चलते डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस का मानना है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है। महाराष्ट्र के शिर्डी के युवक की हत्या 250 से 300 किलोमीटर दूर हाईवे के किनारे की गई है इसके चलते पुलिस महकमा छोटे से छोटा सुराग जुटाने में लग गया है।
मामले को लेकर ग्रामीण एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया सूचना मिली थी कि बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित मुकुंदपुरा गांव में सड़क से 50 फीट दूर खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा जांच की गई। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। मृतक व्यक्ति उमेश पिता भानुदास नगरे जाति सोनार उम्र 40 वर्ष निवासी थाना लोनी बुदरु बाला साहेब नगर तालुका राहता शिर्डी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी बताया गया है। मर्ग कायम कर जांच में लिया है।