खरगोन। जिले के भीकनगांव में गणगौर त्यौहार से पहले दुकानों के बाहर लगे बहिष्कार के पोस्टर, बैनर पर लिखा “हर वर्ष की तरह ही मनेगा त्योहार, नहीं तो होगा चुनाव बहिष्कार” अब तक चुनाव से पहले सड़क बिजली, पानी और अन्य समस्याओं को लेकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया जाता रहा लेकिन भीकनगांव में त्यौहार में रोक-टोक के विरोध में बहिष्कार का ऐलान। लोकसभा चुनाव से पहले सकल हिंदू समाज द्वारा भीकनगांव में जगह-जगह लगाए गए बैनर पोस्टर से हड़कंप। नगर के लोग नहीं चाहते गणगौर पर्व पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बेवजह करें रोक-टोक। एसडीएम बीएस कलेश ने कहा ऐसा कुछ नहीं है कहीं कोई रोक-टोक नहीं है ध्वनि विस्तारित यंत्र के लिए डीएम साहब से लोग मिले थे, बात चल रही है।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र में निमाड़ का सबसे बड़ा गणगौर त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। नगर में आयोजित नवरात्रि के त्यौहार मनाने की अद्भुत परंपरा की चर्चा जिले से लेकर प्रदेश तक है। आगामी लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद विगत दिनों नगर के सकल हिंदू समाज के प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों तथा समिति सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक रख कर आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए त्योहार मनाने की चर्चा की थी। इसमें सहमति भी जताई गई थी लेकिन सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने आशंका जताई है कि प्रशासनिक अधिकारी गणगौर त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाने में बेवजह रोक-टोक कर सकते है। इसके चलते नगर में सकल हिंदू समाज ने जगह-जगह “हर वर्ष की तरह ही मनेगा त्योहार”,नहीं तो होगा चुनाव बहिष्कार” नारे लिखे बैनर लगवाये है। सकल हिंदू समाज के वरिष्ठ और पार्षद हरीश गंगराड़े ने बताया कि सकल हिंदू समाज ने निर्णय लिया है कि शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा त्यौहारों को मनाने में बेवजह रोक-टोक किया जा सकता है इसलिए अगर हमें हमारे गणगौर पर्व को हर्षोल्लास से मनाने में रोक-टोक होती है तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
चार दिन का त्योहार भव्य मनाने की तैयारी-
आगामी गणगौर पर्व मनाने को लेकर नगरवासी सहित आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। करीब 10 वर्ष बाद हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी गणगौर उत्सव समिति को इस वर्ष गणगौर माता के रथों को बौड़ाकर कॉलोनी में लाकर उत्सव मनाने का दोबारा अवसर प्राप्त हुआ है। इसे लेकर समिति ने वृहद स्तर पर आकर्षक लाइटिंग तथा सजावट करने की तैयारियां करना शुरू कर दी है। इस बार भी गणगौर पर्व दिनांक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय उत्सव सकल हिंदू समाज के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ओर धूमधाम से मनायें जाने का निश्चय किया है।
इसलिए है महत्वपूर्ण गणगौर त्यौहार-
निमाड़ के चार जिलों खरगोन बड़वानी खंडवा और बुरहानपुर में गणगौर पर्व का सबसे अधिक महत्व है। गणगौर पर्व हर महा के शुक्ला चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 11 अप्रैल को है गणगौर की पूजा चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन की जाती है इस दिन सुहागिन कन्या माता पार्वती और शिवजी की पूजा करती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। घर की साफ सफाई, पवित्रता, सोने चांदी के आभूषण खरीदना, भंडारा और अन्य कई तरह के आयोजन गांव की गलियों से लेकर शहर के कॉलोनीयों तक मनाया जाता है। बहन बेटियों को बुलाकर गणगौर माता का रथ घर पर लाते हैं। हजारों की संख्या में जगह-जगह महिलाएं गणगौर गीत गाती हैं और ये उत्सव करीब 4 से 5 दिन तक सतत मनाया जाता है।
ये कहा एसडीएम ने-
मामले को लेकर भीकनगांव एसडीएम बीएस कलेश का कहना है ऐसा कुछ नहीं है। एक दो लोगों ने किया होगा। इस मामले में बात हो रही है। आवेदन तो नहीं दिया है। प्रति वर्ष अनुसार अच्छे से आयोजन होगा। भव्यता के साथ त्यौहार मनाएंगे। कोई इशू नहीं है। एक दो लोग परमिशन के लिए कलेक्टर साहब के पास गए थे, डीजे की परमिशन के लिए गए थे। वो हम नहीं दे सकते हैं। बाकी इस तरह का कुछ मामला नहीं है।