Sun. Dec 22nd, 2024

पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट, छत्तीसगढ़-पश्चिम बंगाल से बुलाई थी दो नाबालिग सहित पांच युवतियां, आठ आरोपियों को पकड़ा 

Oplus_131072

खरगोन में पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट। छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से बुलाई थी पांच युवतियां। इनमें दो नाबालिग भी शामिल। पुलिस ने पांच युवतियों सहित 13 युवकों को पकड़ा। मामला खरगोन थाना क्षेत्र के चौहान की बाड़ी का। 

खरगोन शहर की पॉश कॉलोनी में एक सम्पन्न व्यक्ति के मकान पर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है। थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई ने बताया शहर के आठ युवकों को छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की पांच युवतियों को पकड़ा गया है। उक्त स्थान पर अवैधानिक गतिविधि की सूचना थी। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। मकान मालिक का पता लगाया जा रहा है। आठ आरोपियों और दो नाबालिग सहित पांच युवतियों को पकड़ा गया है। आरोपियों में खरगोन के तीन युवक और पांच आरोपी पुरुष छत्तीसगढ़ के हैं। यही लोग युवतियों को छत्तीसगढ़ से लेकर आये थे। खरगोन की चौहान की बाड़ी के किराए के मकान में संचालित हो रहा था रैकेट। अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। 

थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई का कहना है आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर की चौहान की बाड़ी में रहवासी मकान में कुछ अवैध गतिविधि संचालित हो रही है। सर्च वारंट प्राप्त कर कार्यवाही की गई। सर्च के दौरान कुछ महिला पुरुष अवैध गतिविधि में संलिप्त थे। उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। इसमें पांच महिलाएं और आठ पुरुष हैं। इनमें दो नाबालिग हैं। लड़कियां छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के हैं। तीन पुरुष खरगोन के हैं और पांच छत्तीसगढ़ के हैं। सभी के मोबाइल की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया से क्या कनेक्शन है ये देखा जा रहा है। 

एसपी भी थाने पर रहे देर तक…

सेक्स रैकेट का मामला होने और शहर के कुछ संपन्न लोगों के शामिल होने के चलते एसपी धर्मराज मीणा खुद कोतवाली में देर रात तक मौजूद रहे। मामले की सूचना मिलने पर मीडिया के लोगों सहित राजनीति से जुड़े कुछ लोग भी वहां चहल-कदमी करते दिखाई दिए। उल्लेखनीय है जिस स्थान पर सेक्स रैकेट पकड़ा गया है वह पोस्ट कॉलोनी है। सेक्स रैकेट पकड़ने की सूचना आज की तरह फैली और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रात 10:30 तक पुलिस यह नहीं पता कर पाई थी कि किराए का घर किसका था। हालांकि थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई का कहना है मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। चर्चा है कि शहर के कुछ अन्य स्थानों पर भी इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है।

Author

Related Post