खरगोन। जिले के किशनपुरा में महिलाएं पानी की समस्या लेकर पहुंची तो सरपंच के बिगड़े बोल। महिलाओं से कहा मैं तुम्हारा बाप हूं, मैं जो करूंगा वही होगा। आक्रोशित महिलाओं ने जनपद पंचायत का किया घेराव, सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग। सरपंच ने सफाई में कहा गांव के सभी महिलाओं का मिलता है आशीर्वाद, मैंने नहीं कही इस तरह की बात।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सेगांव विकासखंड के किशनपुरा में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण खासे परेशान हैं। इलाके की परेशान महिलाएं ज्योति बाई, रिंकू बाई, सुमन बाई, सुनीता बाई गौराबाई बाई सहित कई महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पंचायत कार्यालय के लिये अपने घर से निकली। महिलाओं का आरोप है कि रास्ते में सरपंच ग्राम पंचायत सेगांव शांतिलाल चौहान ने महिलाओं को रोककर उनसे पंचायत में न जाने को कहा और बताया कि वहां कोई नहीं है, सिवाय चपरासी के तुम्हें जो कहना है कहो, जो करूंगा, मैं ही करूंगा मैं ही तुम सब का बाप हूं। ऐसा कहकर महिलाओं का अपमान किया। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सरपंच के तानाशाही रवैया से हम काफी दुःखी हैं हम जब भी अपनी समस्या लेकर उनके पास जाते है तो सरपंच कहते हैं खरगोन चले जाओ कलेक्टर के पास किराया भाड़ा में दे दूंगा, तुमसे जो बने कर लो। महिलाओं ने बताया हम पिछले दो दशक से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। भीषण गर्मी में घर से डेढ़ से 2 किमी दूर से पानी ला रहे हैं हमारे घरों में आज तक नल सुविधा नहीं है और ना ही पंचायत इस पर ध्यान देती है। सरपंच चुनाव के समय तो वोट लेने के लिए हमें बरगलाने के लिए आ जाते है परंतु समस्या के संदर्भ में कोई ध्यान नहीं देता और जब सरपंच से बात होती है तो वह महिलाओं का अपमान कर अभद्र व्यवहार करता है। गुस्साई महिलाएं सरपंच की शिकायत लेकर जनपद पंचायत सेगांव पहुंची और जनपद पंचायत का घेराव किया। जनपद सीईओ को एक आवेदन पंचायत इंस्पेक्टर के माध्यम से दिया है और कहा हम चाहते हैं कि सरपंच पर कड़ी कार्रवाई कर सरपंच को पद से पृथक किया जाए।
जनपद पंचायत सेगांव इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर महिलाएं आई हैं, निश्चित रूप से समस्या हल करने को लेकर प्रयास करेंगे। इस संबंध में जिला पंचायत को भी पत्र लिखा जाएगा। जैसा कि आप बता रहे हैं कि सरपंच द्वारा महिलाओं के साथ अपचरा व्यवहार किया गया है इस मामले को लेकर सरपंच को नोटिस देंगे। पानी की समस्या को लेकर पंचायत सचिव नारायण चौधरी को भी फोन लगा कर दो बार बुलाया पर वह उपस्थित नहीं हुए जल्द ही ग्रामीणों की समस्या दूर कर पंचायत सचिव को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।
ग्राम पंचायत सरपंच शांतिलाल चौहान का कहना है आज जो महिलाओं द्वारा मेरे पर जो आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं, वो निराधार हैं। महिलाएं मेरे ग्राम पंचायत सेगांव की हैं। उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा रही बात पानी की तो ग्राम पंचायत द्वारा पानी को लेकर हमेशा प्रयास किया गया लेकिन समस्या यह है कि वहां पर पानी की मात्रा कम है। कई बार प्रयास किया लेकिन पानी नहीं निकल रहा इस मामले को लेकर हमने और इंजीनियर ने कई बार दौरा भी किया है। पीएचई विभाग द्वारा भी तीन बार प्रयास किए गए तीन स्थानों पर गड्ढे भी किए गए लेकिन पानी नहीं निकला। इस बार प्रयास किया जा रहा है कि ग्राम राउजीपूरा से पानी लाने का प्रयास किया जाएगा।
पीड़ित महिला का कहना है पानी की समस्या को लेकर हम जनपद में आए हैं इससे पहले हम ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर जा रहे थे रास्ते में सरपंच मिल गए। सरपंच ने हमें रोक लिया और कहा ग्राम पंचायत में मत जाओ वहां जाकर क्या करोगे। मां ताला लगा है तुम्हारा बाप तो मैं हूं, सेगांव का बाप भी मैं हूं। कहां उसकी आवाज में बात मत करो।