Sun. Dec 22nd, 2024

गिट्टी का अवैध परिवहन करते डम्पर और ट्राली जब्त

खरगोन। जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 6 जून को खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने सनावद तहसील के ग्राम रावेरखेडी में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन डम्पर को जब्त किया है। डम्पर का जब्त कर पुलिस थाना बेडिया की अभिरक्षा में खडा किया गया। साथ ही खनिज रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर पुलिस चौकी खलटांका की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। खनिज विभाग द्वारा जिले में खजिन के अवैध उत्खनन व परिवहन पर ऐसी कार्यवाहियां सतत जारी रहेगी।

Author

Related Post