Sun. Dec 22nd, 2024

डीएम ने दो लापरवाह डॉक्टर और दो चालकों को किया निलंबित

खरगोन। कांतिसूर्य टंट्या भील विवि खरगोन में लोकसभा निर्वाचन मतगणना कार्य के दौरान चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले दो डॉक्टर्स और दो ड्राइवरों को डीएम ने निलंबित किया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 4 जून को मतगणना स्थल पीजी कॉलेज खरगोन में आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सकों की प्रातः 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक एम्बुलेंस सहित ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन मतगणना के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में दोनों चिकित्सकों एवं वाहन चालकों के अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मतगणना स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर खरगोन के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहन रावत, जिला चिकित्सालय खरगोन के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक पाटीदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा के वाहन चालक शांतिलाल पाटीदार एवं जिला चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक महमूद पठान की ड्यूटी मतगणना स्थल पर लगाई गई थी। मतगणना कार्य के दौरान एसएफ के हेड कांस्टेबल मुकेश पिता बाथु सिंह का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की आवश्यकता थी लेकिन उस समय ड्यूटी पर लगाए गए दोनों चिकित्सक एंबुलेंस सहित नदारत थे । जिससे हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दोनों चिकित्सकों एवं वाहन चालकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में डा. सोहन रावत का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुड़, डॉक्टर मयंक पाटीदार का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीकनगांव, वाहन चालक शांतिलाल पाटीदार का मुख्यालय जिला चिकित्सालय खरगोन एवं महमूद पठान का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा निर्धारित किया गया है।

Author

Related Post