खरगोन। जिले का एक गांव ऐसा जो करीब पांच दशक से श्रीकृष्ण भक्ति में रमा है। 49 साल से ग्रामीण श्रीकृष्ण चैतन्य संकीर्तन कर रहे हैं। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बालकृष्ण पाटीदार का गृहगांव टेमला है। जहां खुद विधायक इस संकीर्तन मंडली से जुड़े होकर हर साल संकीर्तन में शामिल होते है। विधायक ने कहा 50 वें साल को स्वर्ण जयंती वर्ष मनाएंगे। टेमला में संकीर्तन को 49 साल होने पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक पाटीदार ने कहा भगवान श्रीकृष्ण के पावन नाम और गुणों का संकीर्तन सर्वोपरि है, उसकी तुलना में और कोई साधन नहीं ठहर सकता है। उन्होंने संकीर्तन के 50वें साल में प्रवेश करने पर इसे स्वर्ण जयंती वर्ष के रुप में मनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई है। ग्रामीणों ने बताया वृंदावन के गुरु बालकृष्ण दास जी महाराज द्वारा 1976 में संकीर्तन की शुरूआत की थी, तब से गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में हल साल वैशाख मास के दौरान संगीतमय संकीर्तन किया जा रहा है। गांव की सुख,शांति, खुशहाली के साथ ही अच्छी बारिश की कामना को लेकर शुरु किए गए इस संकीर्तन में लोगों की आस्था जुड़ती गई और यह प्रतिवर्ष वैशाख मास के 38 दिन संकीर्तन करने की परंपरा बन गई तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है।
विधायक पाटीदार ने बैठक में सुझाव दिया है कि स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत आगामी वर्ष में सावन सहित नवरात्री, दीपावली, दशहरे सहित अन्य तीज. त्यौहारों पर गांव में धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी, समापन वृहद स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा, इस पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई है। बैठक के दौरान संकीर्तन में विधायक ने भी हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा- हरे कृष्णा संकीर्तन कर हारमोनियम पर संगत दी। गौतलब है कि विधायक पाटीदार भजन मंडली से बाल्यकाल से जुड़े है, वे अक्सर गांव सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भजन. कीर्तन करते नजर आ चुके हैं।