Tue. Jan 7th, 2025

45 डिग्री सेल्सियस में सड़क पर ड्यूटी दे रहे जवानों को एसपी ने खुद बांटे छाछ-लस्सी के पैकेट

Oplus_131072

खरगोन में भीषण गर्मी में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के लिए पुलिस अधीक्षक ने अनूठी पहल की है। एसपी धर्मराज मीणा  ट्रैफिक जवानों की सुध लेते हुए चिलचिलाती धूप में सड़कों पर उतरे। ट्रैफिक जवानो को ठंडी छाछ के पैकेट सौंपकर हौसला बढ़ाया। एसपी ने खरगोन शहर सहित पूरे जिले के 17 थानों सहित पुलिस चौकियों में कड़ी धूप में ड्यूटी कर जवानों को  छाछ, लस्सी, गन्ने के रस के वितरण के निर्देश दिए हैं।

खरगोन में पिछले एक सप्ताह से पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आम लोग जहां दोपहर के समय घरों में दुबके रहते हैं, वहीं दूसरी और पुलिस जवान शहर भर के चौराहों और संवेदनशील पॉइंट पर मुश्तैदी से ड्यूटी बजाते हैं। गर्मी में ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक जवानों का हौसला बढ़ाने और गर्मी से बचाव के लिए एसपी धर्मराज  मीणा ने अनूठी पहल की। चिलचिलाती धूप में एसपी अपने जवानों के साथ छाछ के पैकेट लेकर निकले। यहीं नहीं पूरे खरगोन के मुख्य चौराहों पर एसपी धर्मराज मीणा पैदल चलकर भीषण गर्मी के बीच अपने जवानों के पास पहुंचे। पहली बार किसी एसपी द्वारा इस तरह की अनूठी पहल पर ट्रैफिक जवानों के चेहरों पर भी प्रसन्नता देखने को मिली। खरगोन जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए एसपी धर्मराज मीणा ने खरगोन सहित पूरे जिले के 17 थानों सहित पुलिस चौकियों में कड़ी धूप में ड्यूटी कर जवानों को  छाछ, लस्सी, गन्ने के रस के वितरण के निर्देश दिए हैं। 

एसपी धर्मराज मीणा का कहना है निश्चित रूप से खरगोन में टेंपरेचर बहुत ज्यादा है 45 डिग्री और उससे ज्यादा तापमान चल रहा है। यातायात और अन्य व्यवस्थाओं पर सड़कों पर लगे हमारे जवानों को भी गर्मी महसूस हो रही है। लगातार सड़क पर ड्यूटी देते हैं इसके चलते लू से बचने के लिए हमारे थाना प्रभारी द्वारा छाछ गाने का रस या लस्सी की व्यवस्था की जा रही है। और दूसरे शीतल पर पदार्थ की व्यवस्था कराई जा रही है मेरी ओर से सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को इस तरह के निर्देश दिए गए हैं। साथी ओआरएस घोल और आम का पना भी मिले जिससे वे स्वयं बीमारी से बचे और शहर की यातायात व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए योगदान दें। 

Author

Related Post