Sun. Dec 22nd, 2024

कपास बीज नहीं मिलने और ब्लैक होने से नाराज हजारो किसानों ने स्टेट हाईवे पर 3 घंटे किया

खरगोन। कपास बीज नहीं मिलने और ब्लैक होने से नाराज हजारो किसानों ने चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया और जमकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में दोनों छोर पर वाहनों की लगी कतार। भीषण गर्मी में टोकन के लिए सैकड़ो किसान लाइन में लगे। कृषि उपसंचालक ने कहा 7 लाख पैकेट की जरूरत है और 3:30 लाख पैकेट ही पहुंचे हैं। भीषण गर्मी में सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं किसान, बच्चियों और महिलाओं को लेकर पहुंचे। किसानों ने पुलिस की मौजूदगी में कृषि उप संचालक का किया घेराव जमकर सुनाई खरी-खरी। 

एशिया में सबसे अधिक कपास उत्पादन करने वाले खरगोन जिले के किसानों को कपास बीच पैकेट के लिए भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश ही नहीं चीन और पाकिस्तान तक पहुंचने वाले कपास के बीच को लेकर किसानों को परिवार सहित सड़क पर उतरना पड़ा। बीच पैकेट वितरण नहीं करने के चलते गुस्सा आए हजारों किसानों ने इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर अनाज मंडी के सामने चक्का जाम कर दिया जैसे ही पुलिस को सूचना मिली भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया किसानों को समझने का प्रयास किया गया लेकिन किसान बीज लेने पर हंगामा पड़ता क्या। हजारों की संख्या में किसानों ने बीज वितरण केंद्र के बाहर लाइन लगा दी और भीषण गर्मी के बावजूद बीच के टोकन के लिए अड़ गए। जब जब मामला गंभीर हुआ तो थाना इंचार्ज बिल मंडलोई और एडिशनल एसपी धर्मेंद्र सिंह बघेल एसडीम भास्कर गचले ने कृषि उपसंचालक म चौहान को बुलाया और किसानों से बात करने का प्रयास किया काफी देर तक हंगामा होने के बाद किसानों के बीच पहुंचे कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने कहा हम अभी टोकन का वितरण कर देते हैं दो-चार दिन में जैसे ही बीज प्राप्त होगा किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसानों ने खुले रूप से बीज पैकेट 850 की बजे बाजार में ₹1400 में बेचने और ब्लैक होने की बात कही। इस पर डीडीए ने दावा किया है कि जो व्यापारी इस तरह ब्लैक में या अधिक दाम पर बीज पैकेट बेचता है तो उसके खिलाफ एफआईआर मैं खुद दर्ज कराऊंगा। उन्होंने कहा 3:30 लाख पैकेट कपास बीज के पहुंचे हैं राशि 659 और आशा वन के पैकेट की डिमांड है हमने कपास के और पैकेट बुलाए हैं शीघ्र ही किसानों को वितरित कर दिए जाएंगे। 

कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने कहा हम अभी टोकन का वितरण कर देते हैं दो-चार दिन में जैसे ही बीज प्राप्त होगा किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसानों ने खुले रूप से बीज पैकेट 850 की बजे बाजार में ₹1400 में बेचने और ब्लैक होने की बात कही। इस पर डीडीए ने दावा किया है कि जो व्यापारी इस तरह ब्लैक में या अधिक दाम पर बीज पैकेट बेचता है तो उसके खिलाफ एफआईआर मैं खुद दर्ज कराऊंगा। उन्होंने कहा 3:30 लाख पैकेट कपास बीज के पहुंचे हैं राशि 659 और आशा वन के पैकेट की डिमांड है हमने कपास के और पैकेट बुलाए हैं शीघ्र ही किसानों को वितरित कर दिए जाएंगे। 

किसान निर्मल यादव का कहना है हम सुबह 4:30 से लाइन में लगे हैं हमें यह पहले से सूचना नहीं दी गई की बीच का वितरण नहीं होगा। महिलाओं को भी साथ में लाए हैं और दुकान में लेने जाओ तो साडे ₹1400 में बेचा जा रहा है जबकि साढे आठ सौ में बीज पैकेट आता है। प्रशासन को ये समझना चाहिए था कि हम 4:30 बजे से यहां लाइन में लगे हैं कड़ी धूप में हम यहां घंटे खड़े हैं। 2000 किस लाइन में लगे हैं और अब 9:00 बजे यह कहा जा रहा है कि आज बीज का वितरण नहीं होगा। दुकानों में 865 के पैकेट का 1400 का बिल लियाजा रहा है। 

Author

Related Post