Sun. Dec 22nd, 2024

चैनल डिबेट में मोदी-मोदी के नारे से तकलीफ, किया पथराव, एफआईआर

Oplus_131072

खरगोन। शहर के न्यू राधा वल्लभ मार्केट की चौपाटी पर एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित चुनावी डिबेट में मोदी-मोदी के नारे की गूंज से कुछ असामाजिक तत्व इतने बौखलाए की नारेबाजी के दौरान पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से दो युवक घायल। चैनल एंकर को भी हाथ पर आई चोट। मध्य रात्रि तक अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तलाश जारी। किसी चैनल के कार्यक्रम में पहली बार इस तरह की हरकत। 

खरगोन में एक टीवी चैनल के द्वारा पब्लिक डिबेट कार्यक्रम रखा गया। शाम 7 बजे से 8 तक लाइव प्रसारण के दौरान जब टीवी एंकर रशिका पांडे ने मौजूद लोगों से सवाल किया कि कितने लोग चाहते हैं कौन बने प्रधानमंत्री? इस पर 70 फीसदी मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस दौरान खसखसवाड़ी की दीवार की ओर से पत्थर आने लगे। पत्थर दो युवकों को लगे और एंकरिंग कर रही सुश्री पांडे को कोहनी के पास पत्थर लगा। जैसे ही पथराव की घटना हुई। भाजपा और हिंदू संगठन के लोगों में रोष गहराया। गुस्साए लोग डिबेट छोड़कर जाने लगे। इस दौरान किसी तरह पत्रकारों और स्थानीय लोगों के कहने पर मामले को शांत कराया गया। थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई को सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल कई जवान खसखसवाड़ी की ओर भेजें और पुलिस की भारी मौजूदगी में डिबेट का कार्यक्रम पूरा हुआ। एंकर का निजी रूप से प्राथमिक उपचार किया गया है। रात्रि में चैनल के रिपोर्टर भारत पटेल द्वारा अज्ञात और सामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

पहली बार किसी चैनल की डिबेट में हुई ओछी हरकत-खरगोश शहर में 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी के दिन हुए दंगे के बाद से लगातार शांति व्यवस्था रही। शहर के समस्त चैनल की डिबेट और कार्यक्रम के दौरान सभी संप्रदाय, धर्म, राजनीतिक दलों के लोगों की तीखी बहस होती है लेकिन कभी किसी भी कार्यक्रम में पथराव जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई। पहली बार किसी टीवी चैनल के कार्यक्रम में इस तरह की हिमाकत की गई। यह भी माना जा रहा है कि सामाजिक तत्वों की इस हरकत का खामियाजा कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल को हिन्दू वोट का नुकसान होगा। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी गजेंद्र पटेल को इसका लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन भड़के देंगे के कारण शहर को सबसे बड़ा 25 दिन का कर्फ्यू झेलना पड़ा था। 

मामले को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार का कहना है इस तरह की हरकत खरगोन को बदनाम करने की साजिश है। असामाजिक तत्वों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। किसी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहली बार इस तरह की हरकत की गई है। 

थाना इंचार्ज बीएल मंडल का कहना है सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस फोर्स भेजा गया था। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी देखकर संबंधित का पता लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Author

Related Post