Sun. Dec 22nd, 2024

पुलिस ने इंदौर रहने वाले तस्कर को 42 पिस्टल के साथ धरदबोचा

खरगोन। गोगावां पुलिस को मिली बड़ी सफलता। इंदौर रहने वाले तस्कर को 42 पिस्टल के साथ पुलिस ने धरदबोचा। पिस्टल की बाजार कीमत करीब पौने 8 लाख थी। तस्कर पर पूर्व से हत्या, लूट, डकैती और फायर आर्म्स के एक दर्जन से अधिक अपराध है पंजीबद्ध। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने खुलासा किया। 

चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव थाना गोगावां को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई किग्राम टेमरनी पुलिया के पास अवैध हथियारों की खरीद-फ़रोख़्त होने वाली जिसमे एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग का कुर्ता पजामा कपडे पहना है, जिसे राजा सिकलीगर निवासी सिगनुर भारी मात्रा मे पिस्टल तमंचे देने वाला है। पुलिस टीम द्वारा मे मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम टेमरनी पुलिया के पास झाड़ियों की आड़ लेकर छुपकर देखा जिसमे थोड़ी देर बार मुखबिर के बताए हुलिये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया । पुलिस टीम के द्वारा आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई। थोड़ी देर बाद राजा सिकलीगर पिता तकदीर सिकलीगर निवासी सिगनुर का हाथ मे एक झोला लिये आता दिखाई दिया व पहले से वहाँ खड़े व्यक्ति से बातचित करने लगा।

मौका देख कर पुलिस टीम के द्वारा दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की गई जिसमे पुलिस टीम के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया व एक व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठा कर भाग गया। पकड़ में आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज उर्फ मीनु पिता बद्रीप्रसाद शर्मा उम्र 57 वर्ष निवासी दुबे कालोनी पडावा खण्डवा थाना मोघट हाल मुकाम भुरे टेकडी कनाडिया रोड इन्दौर थाना कनाडिया जिला इन्दौर का होना बताया व मौके से भागे गए व्यक्ति का नाम राजा सिकलीगर पिता तकदीर सिकलीगर निवासी सिगनुर का होना बताया।

पुलिस टीम के द्वारा मनोज उर्फ मीनु के पास रखे झोले की तलाशी लेने पर उसमे से 7 देशी कट्टे व 35 देशी पिस्टल मिली पुलिस टीम के द्वारा मनोज उर्फ मीनु से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया। उक्त कृत्य पर से गिरफ्तारशुदा आरोपी मनोज उर्फ मीनु पिता बद्रीप्रसाद शर्मा उम्र 57 वर्ष निवासी दुबे कालोनी पडावा खण्डवा थाना मोघट हाल मुकाम भुरे टेकडी कनाडिया रोड इन्दौर थाना कनाडिया जिला इन्दौर और राजा सिकलीगर पिता तकदीर सिकलीगर निवासी सिगनुर है। 

Author

Related Post