Sun. Dec 22nd, 2024

खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता, दो खेतों से  2342 गांजे के हरे पौधे किए जब्त, 7 क्विंटल 58 किलो के पौधों की कीमत 75 लाख 

खरगोन में चैनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने दो खेतों में दबिश देकर 2342 गांजे के हरे पौधे किए जब्त। 7 क्विंटल 58 किलो के पौधों की कीमत 75 लाख रुपये है। 

जिला मुख्यालय के पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी धर्मराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया हेलापडावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई। गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भिलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया ने अपने खेत में अवैध गांजे के पौधे लगाए हैं। 

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम हरणकुंडिया पहुँच कर गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला के खेतो पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम के द्वारा गनसिंग उर्फ गणेश के खेत मे जाकर देखा तो गनसिंग उर्फ गणेश पुलिस टीम को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम ने मौके पर से गनसिंग उर्फ गणेश के खेत से अवैध गांजे के कुल 465 हरे पौधे कुल वजनी 2 किवंटल सात किलो ग्राम के जप्‍त किए गए। पुलिस ने ग्राम हरणकुंडिया मे गिना उर्फ ज्ञानसिंग पिता कुवरसिंग वास्‍कले जाति भिलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया के खेत में भी दबिश दी गई। पुलिस टीम को अवैध गांजे के कुल 1877 हरे पौधे, 5  किवंटल 51 किलो ग्राम के जप्‍त किए गये।। गिना उर्फ ज्ञानसिंग झाड़ियों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Author

Related Post