खरगोन में राहुल ने आते ही मोदी पर साधा निशाना। राहुल ने फिर खोला मुफ्त की रेवड़ी का पिटारा। देश के सभी गरीबों का करेंगे सर्वे। प्रत्येक गरीब महिला को एक लाख रुपये हर साल देंगे। हर खाते में एक 8500 रुपये आएंगे खटाखट। राहुल का खूब चला खटाखट-खटाखट। मनरेगा की राशि 250 से 400 करेंगे। आंगनवाड़ी और आशाओं का वेतन दुगना करेंगे। सरकारी नौकरी में ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे। अडानी को प्रधानमंत्री मोदी जल, जंगल, जमीन देना चाहते हैं।
खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी ने 25 लोगों को लखपति बनाया हम करोड़ों लोगों को लखपति बना रहे हैं। देश के सभी गरीबों का करेंगे सर्वे। प्रत्येक गरीब महिला को एक लाख रुपये हर साल देंगे। हर खाते में एक 8500 रुपये आएंगे खटाखट। इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो प्रत्येक गरीब महिला के खते में एक लाख रुपये आएंगे। 2 करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आदिवासी, दलित और ओबीसी के युवाओं को प्रत्येक को एक साल के लिए नौकरी देंगे। एक साल तक अच्छा काम किया तो नौकरी पक्की है। मनरेगा की राशि 250 से 400 करेंगे। आरक्षण का प्रतिशत 50 से बढ़ाएंगे। सरकारी ऑफिसो में ठेकेदारी प्रथा बंद करेंगे। किसान भाइयों को न्यूनतम कर्जा माफ करेंगे और कम से कम दाम का कानून बनाएंगे। हम आदिवासी कहते है वो आपको वनवासी कहते है। वो आपके अधिकार छीनना चाहते है। बीजेपी का एक नेता आदिवासी पर पेशाब करता है। आपका संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। हम आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ा देंगे।