Mon. Dec 23rd, 2024

जीतू पटवारी के इमरती देवी को लेकर दिए बयान का राज्यसभा सांसद ने किया पलटवार कहा क्या प्रियंका गांधी ऐसे लोगों पर करेंगी कार्यवाही?

खरगोन में पीसीसी चीफ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने किया पलटवार। बहनों पर शर्मनाक बयान पर क्या प्रियंका कार्यवाही करेंगी।

खरगोन जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 मई को होने वाली आमसभा को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल होने आए भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी और इनके पहले उनके नेता आदरणीय दिग्विजय सिंह जी, आदरणीय कमलनाथ जी और भी ऐसे नेता है जिन्होंने इस देश की बहनों का बार-बार अपमान किया है। और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जीतू पटवारी ने जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बहुत ही शर्मनाक हैं और मध्य प्रदेश नहीं पूरे देश की करोड़ों बहनों का अपमान है। कांग्रेस के नेता और कांग्रेस को बहनों से माफी मांगना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं जीतू पटवारी जी के शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं और प्रियंका गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि आप कहती हैं मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं  तो क्या आपके ही नेता बहनों का इस तरह से अपमान करते हैं आप इस पर कोई कार्रवाई करेंगे क्या…।

मैं जनता की तरफ से यह अनुरोध करता हूं और कहता हूं कि उन्हें बहनों से माफी मांगना चाहिए और मैं जनता की तरफ से ये कहता हूं कि जीतू पटवारी जी हो या कोई और भी हो इस प्रकार से जो कृत्य करते हैं वो शर्मनाक है इसके लिए जनता से माफी मांगना चाहिए और मध्य प्रदेश की बहन ने जीतू पटवारी जी नहीं कांग्रेस को भी कभी माफ नहीं करेगी। 

उल्लेखनीय पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के बारे में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा इमरती देवी का रस खत्म हो चुका है और उनके अंदर की चासनी को लेकर उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

Author

Related Post