Sun. Dec 22nd, 2024

विधायक ने कहा सनातन का सच्चा प्रहरी है बंजारा समाज

खरगोन। बंजारा समाज देश की शान है। आजादी से पूर्व मुगलों व अंग्रेजों से संघर्ष में समाज ने अग्रणी व सक्रिय भूमिका निभाते हुए उनके छक्के छुड़ा दिए। यह समाज सदैव सनातन धर्म का प्रहरी बनकर खड़ा रहा। वर्तमान में खेती, भवन निर्माण, व्यापार सहित अन्य कार्यों में सक्रिय होकर देश के विकास मंे भागीदार है। कांग्रेस के शासन में बंजारा समाज के किसान सोसायटी के कर्ज में डूबकर अपनी पैतृक जमीनें बेचने पर विवश हुए। वर्तमान में भाजपा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर सुखी व समृद्ध हो रहे हैं।
ये बात भाजपा खरगोन लोकसभा संयोजक और विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने बंजारा समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया मंगलवार को स्थानीय कपास मंडी परिसर में हुए सम्मेलन में खरगोन लोकसभा क्षेत्र के बंजारा समाजजन शामिल हुए। सम्मेलन में संतश्री राघवानंदजी महाराज ने सांसद व प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल को भारी बहुमत से विजयी होने का आशीर्वाद देते हुए कहा बंजारा समाज ने गुरु नानक देव की प्रेरणा से देश की आजादी के लिए अमूल्य बलिदान दिया। इसी लिए समाज भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़कर सनातन की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सांसद व प्रत्याशी श्री पटेल ने कहा मैं बंजारा समाज के बीच ही पला-बढ़ा हूं। समाज के सुख-दुःख में भागीदार रहता हूं। सामाजिक मंगल भवनों के लिए 1.25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है जिसका लाभ शीघ्र मिलेगा। माता-बहनों व बंधुओं का आशीर्वाद चाहता हूं ताकि आपकी सेवा में सदैव तत्पर रह सकूं। समाज के पूर्व अध्यक्ष भीका जाधव ने कहा हमारा समाज क्रांतिकारी व स्वाभिमानी समाज है। हम भाजपा में इसलिए है क्योंकि यह सनातन की रक्षक पार्टी है। भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर मोदीजी को पुनः शक्तिशाली प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, सहसंयोजक राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, सुनील माहेश्वरी, राजेंद्र परसाई, दयालू पटवा, प्रहलाद पटेल, सदू राणा, अभयसिंह कारभारी, जतनसिंह नायक, रसाल नायक, मुकेश राठौर, लच्छू चौहान, उत्तम पंवार, संदीप राठौर, अनारसिंह नायक, पदम पंवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन मंचासीन थे।  

Author

Related Post