खरगोन में पुलिस ने 6 लाख की 37 पिस्टल के साथ एक आरोपी पकड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले कर रहा था तस्करी।
एसपी धर्मराज मीणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए बताया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार इंद्रावती नदी के पुल पर ग्राम गारी रोड पर झाड़ियों की आड़ लेकर छुपकर आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई। थोड़ी देर बार मुखबिर के बताए हुलिये अनुसार एक व्यक्ति ग्राम देवला तरफ से आता दिखाई दिया और उसने अपनी मोटरसाइकल पुल के किनारे रोक कर इंतजार करने लगा थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति हाथ मे झोला लिए ग्राम गारी तरफ से वहाँ खड़े व्यक्ति के पास आया व उससे बातचित करने लगा। मौका देख कर पुलिस टीम के द्वारा दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की गई जिसमे पुलिस टीम के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया व एक व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठा कर भाग गया। पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विश्वास पिता दिलीप सोनी निवासी उम्र 45 वर्ष निवासी महोल्ला पड़ावा थाना मोघट जिला खंडवा का होना बताया व मौके से भागे गए व्यक्ति का नाम प्यारसिंह सिगलीगर निवासी ग्राम गारी का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा विश्वास के पास रखे झोले की तलाशी लेने पर उसमे से 14 देशी कट्टे व 23 देशी पिस्टल मिली पुलिस टीम के द्वारा दोनों व्यक्तियों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया। इस प्रकार कुल 37 अवैध फायर आर्म्स जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये और मोटर साइकल कीमत लगभग 65,000/- कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत 6,65,000/- को पुलिस टीम द्वारा विधिवत जब्त किया गया है।
गंभीर में कई मामले हैं दर्ज-
आरोपी विश्वास पिता दिलीप सोनी निवासी उम्र 45 वर्ष निवासी महोल्ला पड़ावा थाना मोघट जिला खंडवा व फरार आरोपी प्यारसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम गारी पर के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी विश्वास पिता दिलीप सोनी निवासी उम्र 45 वर्ष निवासी महोल्ला पड़ावा थाना मोघट पर पूर्व से कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।