Sun. Dec 22nd, 2024

खरगोन लोकसभा में एक निर्दलीय और पार्टी के चार प्रत्याशी अब मैदान में 

खरगोन लोकसभा चुनाव के लिए अब पांच उम्मीदवार मैदान में है। इनमें एक निर्दलीय और चार उम्मीदवार पार्टी से हैं। दो प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस के बीच है लगभग सीधी टक्कर। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित। नाम वापसी की अंतिम तारीख को एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया। 

18 वीं लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 से निर्वाचन के तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद शेष रह गये छह अभ्यर्थियों में से नाम वापसी के अंतिम दिन 29 अप्रैल को एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र वापस ले लिया गया हैं। इस तरह अब खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद चुनाव लड़ने वाले इन उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन 29 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी अनिल रावत द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया गया है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल को कमल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शोभाराम डावर को हाथी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (सी.पी.आई) के प्रत्याशी देवी सिंह नरगावे को बाली-हंसिया एवं निर्दलीय प्रत्याशी नरसिंह सोलंकी को केतली चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदान 13 मई को होगा तथा मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जाएगी। 

Author

Related Post