खरगोन। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण से नदारद रहने पर एनटीपीसी और बैंक मैनेजर सहित 12 कर्मचारियों-अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इन जिम्मेदारों ने कारण बताओ सूचना पत्रा का सही जवाब नहीं दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर 12 कर्मचारियों-अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाये जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर माध्यमिक शिक्षक कृष्णा चौहान, प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मी सरेयाम, तब्बसुम खान, एलडीसी गुलाबचंद राठौर, उपयंत्री राहुल मण्डलोई, माध्यमिक शिक्षक संजय देवले, एनटीपीसी के प्रबंधक राकेश कुमार, सहायक प्रबंधक आशोक कुमार जसोरिया, कनिष्ठ सहायक रविंदर गुगुलोथु, ग्रामीण बैंक के केशियर चेतन प्रकाश मीना, महिला बाल विकास के लिपिक यशवंत यादव, ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रवीनद्र सिंह पुनिया को कलेक्टर द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 तीनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। इन 12 कर्मचारियों के स्पष्टीकरण में संतोषजनक नहीं पाए गए हैं। इस कारण उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं की जाएगी अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।