Sun. Dec 22nd, 2024

बेरहम बेटे, खाना बनाने की मामूली बात पर ले ली पिता की जान, ईट और पत्थर मारकर कर दी हत्या, दोनों बेटे फरार

खरगोन। खाना बनाने की मामूली बात पर दो बेटों ने अपने पिता की ले ली जान। ईट और पत्थर मारकर कर निर्मम हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद दोनों हत्यारे बेटे फरार हो गए।

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कसरावद थाना क्षेत्र के बालसमुंद में सनसनी के हत्याकांड हुआ। बालसमुद में नयानगर में रहने वाले 43 वर्षीय राजू पिता रामसिंह के घर पर थे। रात में खाना बनाने की बात पर राजू की अपने बेटे लखन और किशन से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की दोनों बेटों ने पिता से मारपीट शुरू कर दी और गुस्से में ईटऔर पत्थर से पिता की तब तक की पिटाई जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। घर पर राजू और उनके दो बेटे लखन और किशन साथ में ही रहते थे। पिता की मौत के घाट उतारने के बाद डर के मारे दोनों बेटे घर से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी मनोहरसिंह गवली और कसरावद थाना इंचार्ज एमआर रोमडे मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। दोपहर में अंतिम संस्कार हुआ। दोनों बेटों लखन और किशन पर हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कसरावद टीआई मंसाराम रोमडे ने बताया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेजा। खाना बनाने की बात पर पिता और दो पुत्रों में विवाद हुआ था। दोनों पुत्रों ने ईट और पत्थर से हमला कर पिता की हत्या की है। 302 में केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।

Author

Related Post