Mon. Dec 23rd, 2024

सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

खरगोन। लोकसभा चुनाव 24 के लिए नाम निर्देशन फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार 18 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-116 में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Author

Related Post