Mon. Dec 23rd, 2024

खरगोन में निकला रामजी का जुलूस, रामलला की झांकी रही आकर्षण का केंद्र 

खरगोन में निकला भगवान श्री राम का जुलूस। रामलला की झांकी रही आकर्षण का केंद्र। शोभायात्रा में युवाओं का जनसैलाब उमड़ा। जमकर थिरके युवा। भारी पुलिस फोर्स किया तैनात। अर्धसैनिक बल की दो टुकड़ियां की गई तैनात। रामनवमी पर हुए दंगे के चलते बाहरी पुलिस बल तैनात, एसपी, कलेक्टर ड्रोन से करते रहे निगरानी।

वीओ- 

खरगोन शहर में रामनवमी के पर्व पर दांगी मोहल्ले स्थित राम मंदिर से शहर में भगवान राम जी की निकली भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड उमडी। सकल हिंदू समाज द्वारा निकली शोभायात्रा का तालाब चौक में भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से बस स्टेंड स्थित श्रीराम धर्मशाला में रामजी के मंदिर देर रात पहुंचेगी। आयोध्या में राम मंदिर में हुई स्थापना के बाद इस वर्ष श्रदालुओ में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। शोभायात्रा में आयोध्या की तर्ज पर भगवान राम की 45 दिन में तैयार मूर्ति भी शामिल है। शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है। दो वर्ष पूर्व 10 अप्रैल  2022  को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद शहर में आगजनी और हिंसा की घटना हुई थी। करीब 24 दिनों तक कर्फ्यू के साए में खरगोन शहर रहा था। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। 

सशस्त्र बल की कंपनी के साथ करीब 800 पुलिस कर्मी अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा में तैनात है। 235 सीसीटीवी कैमरों के साथ 5 ड्रोन कैमरे और शोभायात्रा मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखे हुए है। शोभायात्रा में 13 झांकियों के साथ 4 जिलों के ढोल नगाड़ों के दल के साथ शहर में कई स्थानों पर सेवा स्टॉल भी लगाए गए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मराज मीणा की अगुवाई में सुरक्षा के साथ शोभा यात्रा शहर में चल रही है। आयोजक और श्रदालुओ का मानना है आयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के बाद श्रदालुओ में ज्यादा उत्साह है। शोभायात्रा में डीजे की अनुमति नहीं देने के बाद भी लोग उत्साह उमंग से भगवान का जन्मदिन मना रहे है।

एसपी धर्मराज मीणा का कहना है बड़े सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता भी है। 2 साल पहले जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी उसके चलते चलते पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। एस के जवान तैनात किए गए हैं और विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जवान तैनात किए गए हैं। 

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार का कहना है हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजित हुए उनका प्रथम वर्ष है और इस प्रकार से तालाब चौक पर सकल हिंदू समाज द्वारा हर साल रामनवमी पर भव्य निकाला जाता है। बड़ी संख्या में हिंदू समाज यहां पर एकत्रित हुआ है और भगवान के जुलूस में शामिल हुआ।

Author

Related Post