खरगोन में रघुवंशी समाज ने निकाला भगवान श्रीराम का जुलूस। मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर दिया सद्भावना का परिचय। भगवान के रथ का किया स्वागत। प्राचीन राम मंदिर से भगवान का जुलूस शुरू हुआ। 10 अप्रैल को हुए दंगे के चलते चप्पे-चप्पे पर तैनात किए जवान, 235 सीसीटीवी और पांच ड्रोन से रखी जा रही नजर।
वीओ-
खरगोन जिला मुख्यालय पर सुबह पहाड़सिंहपूरा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर से भगवान श्रीराम का जुलूस शुरू हुआ। दोपहर में दो बजे से गौरक्षक सेवा समिति और सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व में रामजी का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। पहले राम जी का जुलूस रघुवंशी समाज ने निकाला। 10 अप्रैल 2022 को हुए दंगे के चलते शहर में जगह-जगह जवान तैनात किये गए हैं। शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग सामने आए। पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम और हिंदुओं का भव्य स्वागत किया गया।
रघुवंशी समाज के अध्यक्ष दीपक डंडीर का कहना है प्राचीन श्री राम मंदिर से रामजी का जुलूस रघुवंशी समाज द्वारा निकाला गया। भगवान के रथ और समाज का स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने भी स्वागत किया।