खरगोन। जिले के गोगावां में 15 अप्रैल को शीतला माता मंदिर महाआरती में चाकचौबंद पुलिस व्यवस्था की गई। पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर।
स्थानीय स्तर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगांव, सीएमएचओ, नपा सीएमओ एवं मप्र पक्षे वि.वि.कंपनी के कार्यपालन यंत्री को पत्र जारी किये गए हैं। इन अधिकारियों को 15 अप्रैल को गोगांवा में शीतला माता मंदिर में महाआरती के आयोजन में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आदेशित किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव को 15 अप्रैल को गोगावा में सुरक्षा व्यवस्था एवं महाआरती के पूर्व संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर मजबूत बेरिकेटिंग, जाली, कनात एवं ड्राप गेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा महाआरती के दौरान पेरामेडिकल स्टॉफ मय डॉक्टर तथा एम्बुलेंस, आवश्यक औषधी दवाईयां चिकित्सा सहित संबंधित स्थान पर 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। नपा सीएमओ द्वारा टेंकर, फायरब्रिगेड टीम मय फायरब्रिगेड वाहन सहित संबधित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कार्यपालन यंत्री द्वारा महाआरती का आयोजन होने पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में लाईट/लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।