खरगोन। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज 13 अप्रैल को ठिबगांव, गोगांवा, अम्बा और बेड़िया के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए पीने के पानी एवं छाया की अच्छी व्यवस्था करने की निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन सुरक्षा के सभी इंतजाम करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गोगांवा, बेड़िया में आम जन से चर्चा कर कहा कि सभी लोग अपने धार्मिक त्यौहार परंपरा के अनुसार शांतिपूर्वक एवं मिल जुलकर मनाएं, एक दूसरे के धर्म एवं रीति रिवाजों का सम्मान कर आपस में भाईचारा बनाए रखें। इसी प्रकार मतदान के दिन भी कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। मतदान के दिन सभी लोग मतदान करने अवश्य आए। कलेक्टर एवं एसपी ने माध्यमिक शाला अम्बा में कक्षा सातवीं के बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की और स्कूल के शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और पढ़ाई की नींव मजबूत करने के लिए तत्परता के साथ प्रयास करें।