Mon. Dec 23rd, 2024

बगैर अनुमति डीजे बजाने पर कसरावद और महेश्वर पुलिस ने वाहन सहित डीजे किए जब्त

Oplus_131072

खरगोन। बगैर अनुमति जोर-जोर से डीजे बजाने के चलते कसरावद और महेश्वर पुलिस ने दो डीजे, वाहन सहित जब्त किए हैं। 

थाना कसरावद चौकी खमखेड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि,ल ग्राम मुलठान में एक डीजे वाहन संचालक बिना वैध अनुमति के बहुत तेज आवाज मे डीजे बजा रहा है। पुलिस ने पाया एमपी 10 जी 1340 बहुत तेज आवाज में बजा रहा था। संचालक से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमन पिता परसराम वर्मा निवासी अवरकच्छ का होना बताया। पुलिस टीम ने वैध दस्तावेज और अनुमति मांगने पर कोई अनुमति या दस्तावेज नहीं होना पाया। पुलिस टीम के द्वारा उक्त डीजे संचालक से 7 नग ध्वनि विस्तारक यंत्र और पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी डी.जे. संचालक अमन पिता परसराम वर्मा निवासी अवरकच्छ के विरुद्ध थाना कसरावद धारा मप्र कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 7/15 व 188 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 

महेश्वर थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खराडी में मिनी ट्रक वाहन एमपी 13 जीए 4262 बहुत तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। पुलिस टीम के द्वारा डीजे संचालक से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप पिता भारत निवासी ग्राम खराडी का होना बताया पुलिस टीम के द्वारा डीजे संचालक से डीजे बजने के संबंध में वैध दस्तावेज और अनुमति मांगने पर कोई अनुमति या दस्तावेज नहीं होना बताया। पुलिस टीम ने उक्त डीजे संचालक से ध्वनि विस्तारक यंत्र व मिनी ट्रक वाहन को जप्त कर आरोपी डी.जे. संचालक संदीप पिता भारत निवासी ग्राम खराडी के विरुद्ध कार्यवाही की है।

Oplus_131072

Author

Related Post